तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी

जयललिता (फाइल फोटो)

चेन्नई:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता तबियत खराब होने की वजह से यहां एक अस्पताल में भर्ती हैं और वह फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी. मुख्यमंत्री को बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.

अपोलो अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुब्बैया विश्वनाथन ने मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘माननीया मुख्यमंत्री अभी निगरानी में हैं. ’’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को सामान्य आहार दिया जा रहा है. जयललिता को गुरवार को बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, राज्यपाल विद्यासागर राव, डीएमके नेता एम करणानिधि, एम के स्टालीन सहित कर्नाटक और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने अन्नाद्रमुक प्रमुख के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com