बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
उपचुनाव में हुई हार के बाद से एनडीए में शामिल घटक दलों के मिजाज कुछ बदले से नजर आ रहे हैं. बिहार में जेडीयू का कहना है कि लोकसभा हो या विधानसभा का चुनाव राज्य में एनडीए के नेता तो नीतीश कुमार ही होने चाहिये. शिलॉन्ग में हिंसा के बाद तनाव अब भी बरकरार है. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पेट्रोल बम फेंक दिया है. इस बीच खबर है पुरी के जगन्नाथ मंदिर की चाभी कहीं खो गई है. पढ़ें, आज की 5 बड़ी खबरें
जेडीयू की नीतीश के नेतृत्व और चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात को बीजेपी बेतुका क्यों मानती है?
बिहार की राजनीति में भाजपा के सहयोगी सभी दल पिछले हफ़्ते के लोक सभा और विधान सभा उपचुनाव के नतीजों के बाद अब अपनी अपनी शर्तें गिना रहे हैं.
शिलॉन्ग में हिंसा के बाद तनाव अब भी बरकरार, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका पेट्रोल बम
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. यहां दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद से ही कर्फ़्यू लगा दिया गया था, जिसमें रविवार को कुछ देर ढील दी गई थी.
कहां है पुरी के जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाभी, किसी को नहीं है इसकी जानकारी!
ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाभी कथित तौर पर गायब हो गई है. इसको लेकर पुरी के शंकराचार्य और राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने इस घटना पर विरोध जताया है.
अफगानिस्तान ने पहले T-20 मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, राशिद ने मचाया धमाल
अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की 40 रन की पारी के बाद अंत में सैमीउल्लाह शेनवारी (18 गेंद में 36 रन) और शफीकुल्लाह (आठ गेंद में 24 रन) के उपयोगी योगदान से आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
एनिवर्सरी पर बोनी कपूर ने दिखाया श्रीदेवी का आखिरी वीडियो, देख आंखें हो जाएंगी नम...
2 जून को श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी को 22 साल पूरे हुए. हालांकि, इस दिन को सेलिब्रेट करने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement