जेट एयरवेज विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकाराया, सवार 188 यात्री सुरक्षित

एयरलाइन ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और सभी 180 यात्रियों तथा चालक दल के आठ सदस्यों को विमान से उतार लिया गया.

जेट एयरवेज विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकाराया, सवार 188 यात्री सुरक्षित

जेट एयरवेज का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि आज बैंकाक जा रही जेट एयरवेज की एक उड़ान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया, जिसके बाद विमान वापस यहां हवाईअड्डे आ गया. विमान में 188 यात्री सवार थे. एयरलाइन ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और सभी 180 यात्रियों तथा चालक दल के आठ सदस्यों को विमान से उतार लिया गया.

जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-70 का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा जाने का संदेह है, जिसके बाद विमान वापस मुंबई आ गया. जेट एयरवेज की इंजीनियरिंग टीम और उसके अन्य कर्मी विमान की जांच कर रहे हैं. बयान में कहा गया है कि मुंबई बैंकॉक उड़ान में विलंब हो गया है और इसके 12.45 बजे उड़ान भरने की संभावना है. इस साल जेट एयरवेज के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने की यह कम से कम तीसरी घटना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com