गोवा से मुंबई जाने वाला जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसलकर 360 डिग्री घूमा, 15 यात्री जख्मी

गोवा से मुंबई जाने वाला जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसलकर 360 डिग्री घूमा, 15 यात्री जख्मी

गोवा एयरपोर्ट के हंसा रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का विमान

गोवा:

गोवा के हंसा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जेट एयरवज की 9W2734 फ्लाइट सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर जब गोवा से मुंबई जाने के लिए रनवे 26 पर टेक ऑफ कर रही थी तभी अचानक तकनीकी दिक्कत की वजह से विमान दूसरी दिशा में करीब 360 डिग्री तक घुम गया.

एयरपोर्ट पर मौजूद नौसना के जवानों और अधिकारियों की मौजूदगी से हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया. जेट एयरवज ने इस घटना को लेकर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि इस घटना से जुड़े और जानकारी बाद में दी जाएगी. साथ ही यात्रियों के मुंबई भेजे जाने के वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं.
 

jet airways

एएनआई के मुताबिक, विमान 9W-2374 रनवे पर किसी तकनीकी खराबी की वजह से फिसल गया. इसमें क्रू मेंबर्स समेत 161 लोग सवार थे. जिसमें से 154 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स थे.

  जेट एयरवेज ने एक बयान जारी कर कहा है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कुछ यात्रियों को विमान से निकालने के दौरान चोटें आई हैं. इस हादसे के बाद हंसा रनवे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है, हालांकि रनवे को थोड़ी देर बाद खोल दिया गया.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com