Jharkhand Election Phase 4 Voting Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव: चौथा चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 62.54 प्रतिशत मतदान

झारखंड विधासभा चुनाव के तहत सोमवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, जिसमें 62.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Jharkhand Election Phase 4 Voting Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव: चौथा चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 62.54 प्रतिशत मतदान

झारखंड में सोमवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

झारखंड विधासभा चुनाव के तहत सोमवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, जिसमें 62.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चौथे चरण में 15 सीटों के लिए मतदान हुआ. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. उन्होंने कहा कि इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं में से 62.54 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चरण में राज्य के चार जिलों-गिरिडीह, देवघर, धनबाद और बोकारो की देवघर (एससी), जामुआ (एससी), चंदनकियारी (एससी), मधुपुर, बागोडार, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा के लिए मतदान हुआ.

जामुआ, बागोडार, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया, जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पांच बजे तक चला. चौबे ने बताया कि राज्य के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य थे. इनमें 22,44,134 महिलाएं और 81 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.
उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान के लिए कुल 6,101 मतदान केंद्र बनाए गए.

Jharkhand Assembly Election Phase 4 Updates: 

Dec 16, 2019 18:20 (IST)
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 15 सीटों के लिए सोमवार को शाम 5 बजे तक करीब 62.46% प्रतिशत वोट डाले गए.
Dec 16, 2019 16:01 (IST)
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 15 सीटों के लिए सोमवार को दोपहर 3 बजे तक करीब 46.8% प्रतिशत वोट डाले गए.

Dec 16, 2019 12:41 (IST)
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत राज्य के 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 28.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
Dec 16, 2019 10:06 (IST)
सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान, 15 सीटों के लिए डाले जा रहे हैं वोट
Dec 16, 2019 07:21 (IST)
झारखंड में चौथे चरण के लिए मतदान शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की है, 'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें.
Dec 16, 2019 07:01 (IST)
चौथे चरण के लिए मतदान शुरू, 15 सीटों के लिए डाले जा रहे हैं वोट
Dec 16, 2019 06:56 (IST)
धनबाद के एक मतदान केंद्र की तस्वीरें
Dec 16, 2019 06:56 (IST)
देवघर के एक मतदान केंद्र पर मॉक वोटिंग हो रही है.