झारखंड में कोरोना के 1263 नए मरीज सामने आए, छह और मौतें

झारखंड में इस कोरोना की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 62,737 हो गई, अब तक महामारी से 561 लोगों की जानें जा चुकीं

झारखंड में कोरोना के 1263 नए मरीज सामने आए, छह और मौतें

प्रतीकात्मक फोटो.

रांची:

Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक इस महमारी से 561 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 1,263 और लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 62,737 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सोमवार को छह और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 561 तक पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 1,263 नये मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,737 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य के कुल 62,737 संक्रमितों में से 48,112 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 14,064 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 561 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 22,479 नमूनों की जांच की गई जिनमें 1,263 संक्रमित पाए गए.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)