
झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस को बढ़त
10 बड़ी बातें
JMM- कांग्रेस गठबंधन को मिली बढ़त के बाद हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि बीजेपी की हार की बात कहना अभी जल्दबाजी है. अभी भी कई राउंड की काउंटिंग बाकी है. हालांकि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी के बागी उम्मीदवार सरयू राय से करीब 6 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने एनडीटीवी से कहा कि झारखंड का परिणाम उनके अनुमान के अनुरूप नहीं है. हमें उम्मीद थी कि हम 81 में से 65 सीटें जीतेंगे.
सोनकर ने चुनाव परिणाम के दौरान कहा था कि हम छोटी पार्टियों के साथ हैं. सोनकर का यह बयान बीजेपी के प्लान बी के तौर पर देखा जा रहा था.
JMM झारखंड में बनी सबसे बड़ी पार्टी, 30 सीटों का आंकड़ा छूआ.
जेएमएम और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने से पहले मरांडी को किंगमेकर के तौर पर देखा ज रहा था.
इस बार झारखंड चुनाव में मुख्यमंत्री रघुबर दास, JMM के हेमंत सोरेन और झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रेसीडेंट सुदेश महतो प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल थे.
गठबंधन की तरफ से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था. बता दें कि हेमंत सोरेन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हैं.
2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 37 सीटें मिली थीं. जबकि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन को पांच सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस को महज छह सीटों से संतोष करना पड़ा था.
इस बार झारखंड में पांच चरणों में चुनाव कराए गए. 30 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक सभी चरण पूरे कराए गए.