Ramgarh Election Result: राजस्थान में कांग्रेस ने जीती रामगढ़ सीट, भाजपा ने कहा- BSP ने काटे हमारे वोट

Ramgarh Election Results Live Updates: कांग्रेस की उम्मीदवार शाफिया जुबैर को 83311 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा 71083 को वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जगत सिंह को केवल 24156 वोट ही मिल पाए.

Ramgarh Election Result: राजस्थान में कांग्रेस ने जीती रामगढ़ सीट, भाजपा ने कहा- BSP ने काटे हमारे वोट

Ramgarh Election News, Updates: रामगढ़ सीट के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस का बहुमत पूरा हो गया है.

Ramgarh Election Results Updates: राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस की उम्मीदवार साफिया जुबैर खान को 83311 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा 71083 को वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जगत सिंह को केवल 24156 वोट ही मिल पाए. नतीजों का ऐलान होने से पहले भाजपा के उम्मीवार सुखवंत सिंह मतदान केंद्र छोड़कर चले गए थे, उन्होंने उस दौरान कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमारे वोट काटे हैं, जिसकी वजह से हम हार गए. बता दें, सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा (Ramgarh Election News) क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिये गये थे. यहां दो महिलाओं समेत कुल 20 उम्मीदवार मैदान में थे. बहुजन समाजवादी पार्टी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबैर खान को और भाजपा ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा था.

 

Ramgarh Election Results Updates:

 

 

Jan 31, 2019 13:39 (IST)
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक शफिया जुबैर ने कहा कि उन्होंने विकास और सांप्रदायिक सौहार्द के एजेंडे पर वोट मांगा था और इसी कारण उन्हें जीत मिली. अलवर की पूर्व जिला प्रमुख 51 वर्षीय शफिया ने कहा कि यह चुनाव विकास पर आधारित था. लोग विकास चाहते हैं और वह जानते हैं कि कांग्रेस को वोट देकर ही क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है.
Jan 31, 2019 13:24 (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामगढ़ सीट पर चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा, "खुश हूं कि लोगों ने सोच-समझकर कदम उठाया... उन्होंने सही फैसला किया है... उनका शुक्रिया करता हूं... उन्होंने कतई सही समय पर संदेश दिया है, जो लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रोत्साहित करेगा..."
Jan 31, 2019 12:26 (IST)
कांग्रेस को 44.8 फीसदी, दूसरे नंबर पर रही भाजपा को 38.2 फीसदी और बसपा को 13.4 फीसदी वोट मिले हैं. 
Jan 31, 2019 11:36 (IST)
राजस्थान में कांग्रेस को मिला बहुमत, जीती रामगढ़ सीट, भाजपा ने कहा- BSP ने काटे हमारे वोट
राजस्थान के रामगढ़ में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस की उम्मीदवार शाफिया जुबैर को 83311 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा 71083 को वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जगत सिंह को केवल 24156 वोट ही मिल पाए. भाजपा के सुखवंत सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमारे वोट काटे हैं, जिसकी वजह से हम हार गए.
Jan 31, 2019 11:29 (IST)
रामगढ़ चुनाव अपडेट: 19 राउंड काउंटिंग के बाद कांग्रेस 9724 मतों के अंतर से आगे बने हुई है. अभी तक कांग्रेस के खाते में 78413, भाजपा के खाते में 68689 और बसपा के खाते में 23745 वोट आए हैं.
Jan 31, 2019 10:33 (IST)
जींद उपचुनाव अपडेट: जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला 1876 वोट से आगे चल रहे हैं

तीसरे राउंड की मतगणना के बाद

JJP- 11,226
BJP- 9350
Congress- 5813

यानी तीसरे राउंड की मतगणना के बाद जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला 1876 वोट से आगे चल रहे हैं
Jan 31, 2019 10:18 (IST)
रामगढ़ विधानसभा चुनाव: शाफिया जुबैर 44509 वोटों से आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 33604 वोटों से दूसरे नंबर पर है. 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 

Jan 31, 2019 10:07 (IST)
रामगढ़ विधानसभा चुनाव:
अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना के शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर आगे चल रही हैं. 
Jan 31, 2019 10:02 (IST)
जींद उपचुनाव अपडेट: दूसरे राउंड की मतगणना के बाद के नतीजे

JJP 7892
BJP 6554
Congress 3923
INLD 1365

यानी जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला 1338 वोट से आगे चल रहे हैं
Jan 31, 2019 09:39 (IST)
उप-चुनाव नतीजे: रामगढ़ में कांग्रेस तो जींद में JJP आगे, दोनों जगह भाजपा दूसरे नंबर पर

Jan 31, 2019 09:39 (IST)
जींद उपचुनाव नतीजे:  जींद में JJP आगे, भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर
जेजेपी 3639 वोटों के साथ सबसे आगे है, भाजपा 2835 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है तो कांग्रेस 2169 के साथ तीसरे स्थान पर है. कुल13 राउंड की काउंटिंग होगी. अभी ग्रामीण वोटों की काउंटिंग चल रही है.
Jan 31, 2019 09:17 (IST)
रामगढ़ उप-चुनाव नतीजे: कांग्रेस 9773 वोटों से सबसे आगे, 7094 वोटों से भाजपा दूसरे नंबर पर,, वहीं बसपा तीसरे नंबर पर है.

Jan 31, 2019 09:17 (IST)
रामगढ़ और जींद में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब कुछ देर में रुझान सामने आने लगेंगे.
Jan 31, 2019 08:20 (IST)
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी इस मैदान में हैं. इस चुनाव में रणदीप सुरजेवाला पर होगी सबकी नजर.

Jan 31, 2019 08:20 (IST)
जींद विधानसभा उपचुनाव:
हरियाणा के जींद विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव में मतों की गिनती अब से कुछ देर में शुरू होगी. इसके लिए सभी तेयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस हाई प्रोफाइल उप चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं.