जीतन राम मांझी ने देखी फिल्म 'मांझी', नीतीश को भी दी इसे देखने की सलाह

जीतन राम मांझी ने देखी फिल्म 'मांझी', नीतीश को भी दी इसे देखने की सलाह

पटना:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतन राम मांझी ने दसरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी : दी माउंटेन मैन' देखी। दशरथ मांझी ने 20 साल से ज्यादा समय तक कड़ी मेहनत कर पहाड़ को काटते हुए रास्ता बना दिया था।

फिल्म देखने के बाद लमांझी ने अपने पूर्व 'मेंटर' नीतीश कुमार पर हमला बोला और उन्हें भी यह फिल्म देखने की सलाह दे डाली, ताकि वह देख सकें कि 'उनके नेतृत्व में उनके राज्य में क्या हो रहा है।' उन्होंने दावा किया कि फिल्म से उनकी आंखों पर पड़ा पर्दा हट जाएगा और उनकी सरकार के तहत दशरथ मांझी जैसे गरीब आदमी की वास्तविक दुर्दशा दिख सकेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के राज्य प्रमुख शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, बिनय बिहारी और पार्टी के कई अन्य नेताओं के साथ यह फिल्म देखी। हम नेता ने शुक्रवार को ही रिलीज हुई इस फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह 'समाज के क्रूर चेहरे को परिलक्षित करती है।'