विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 12, 2020

JNU हिंसा मामले में जिन 9 छात्रों की पहचान हुई उनसे सोमवार से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस जिन 9 छात्रों की पहचान की है उनसे सोमवार से पूछताछ की जाएगी.  सभी छात्रों को अलग अलग समय दिया गया है.

Read Time: 3 mins
JNU हिंसा मामले में जिन 9 छात्रों की पहचान हुई उनसे सोमवार से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
दिल्ली पुलिस सोमवार से छात्रों से पूछताछ शुरू करेगी
नई दिल्ली:

जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस जिन 9 छात्रों की पहचान की है उनसे सोमवार से पूछताछ की जाएगी.  सभी छात्रों को अलग अलग समय दिया गया है.  छात्राओं को पूछताछ के लिए उनसे दिन और समय पूछा गया,उन्हें क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं आना होगा,वो जहां बताएंगी वहां महिला अफसर उनसे पूछताछ करेंगी. इसके अलावा कई और छात्रों की पहचान हुई,उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पांच जनवरी को हुई हिंसा के दौरान बनाये गये एक व्हाट्सएप समूह से 37 छात्रों की पहचान की है.  सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे किसी भी संगठन-वामपंथी या दक्षिणपंथी से संबंधित नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया के पक्ष में थे और खुद का पंजीकरण कराना चाहते थे. पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि व्हाट्सएप समूह ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' की जांच की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि जेएनयू परिसर में हिंसा बढ़ने के दौरान इस समूह को बनाया गया था.

क्या JNU के VC जगदीश कुमार को पता था कि 5 जनवरी को कैंपस में गुंडे आने वाले हैं : कांग्रेस

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि जेएनयू हिंसा में गलत सूचना सर्कुलेट हो रही है. ब्रीफिंग का मकसद यही है कि सही तथ्य सामने रखें. मामले की जांच जारी है. वहीं, डीसीपी (क्राइम ब्रांच) ने कहा कि चार संगठन (AISF,AISA, SFI, DSU) जेएनयू में चल रहे विंटर सेशन के रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे, लेकिन काफी संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे थे, लेकिन ये संगठन, जो छात्र संघ का हिस्सा हैं, रजिस्ट्रेशन नहीं करने दे रहे थे. उनको डरा-धमका रहे थे. 3 जनवरी को इन संगठनों के लोगों ने सर्वर से छेड़छाड़ की. सर्वर को जबरन बंद कर दिया. कर्मियों से धक्का-मुक्की की. इसकी शिकायत जेएनयू प्रशासन ने की थी. बाद में सर्वर री-स्टोर हो गया. (इनपुट : भाषा)
 

JNU हिंसा मामले में 9 छात्रों से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, नोटिस जारी​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पैसेंजर ने ड्राइवर से AC ऑन करने कहा तो भड़क गया, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे
JNU हिंसा मामले में जिन 9 छात्रों की पहचान हुई उनसे सोमवार से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
पहले पत्नी का मर्डर कर सिर गोद में रखा, फिर सेल्फी ली और खुद भी फंदे से लटक गया
Next Article
पहले पत्नी का मर्डर कर सिर गोद में रखा, फिर सेल्फी ली और खुद भी फंदे से लटक गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;