प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के पीएम संयुक्त का बयान- आतंकवाद के खिलाफ हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे

पीएम ने कहा कि हम अपने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने को तैयार हुए हैं. आतंकवाद के खिलाफ हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बंटवारे की बात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं. उन्होंने कहा आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे एनएसए ने मुलाकात की है. हमने आर्थिक संबंधों की संबंधों की समीक्षा की है.

प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के पीएम संयुक्त का बयान- आतंकवाद के खिलाफ हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे

प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के पीएम

खास बातें

  • प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के पीएम का संयुक्त बयान
  • बंटवारे की बात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं : पीएम मोदी
  • हमने आर्थिक संबंधों की संबंधों की समीक्षा की है.
नई दिल्ली:

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो  के साथ जारी संयुक्त बयान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बतौर पीएम ट्रूडो का यह पहला दौरा है. इससे पहले वह अपने पिता के साथ 1983 में आए थे. यह खुशी की बात है कि वह अपने इस दौरे में भारत के कई शहरों में गए थे. उन्होंने कहा कि भारत के प्रति कनाडा की जनता में काफी लगाव है.

ट्रूडो की भारत यात्रा का छठा दिन: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में की उनसे मुलाकात

पीएम ने कहा कि हम अपने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने को तैयार हुए हैं. आतंकवाद के खिलाफ हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बंटवारे की बात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं. उन्होंने कहा आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे एनएसए ने मुलाकात की है. हमने आर्थिक संबंधों की संबंधों की समीक्षा की है.

वीडियो : कनाडा के पीएम के परिवार से मिले पीएम मोदी

कनाडा के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने के लिए नई पहल की जाएगी. इस संबंध में प्रयास बढ़ाए जाएंगे.
उच्च शिक्षा के लिए कनाडा में कई भारतीय जाते हैं. उन्होंने कहा भारत और कनाडा ऊर्जा साझेदारी भी बढ़ाएंगे. दोनों देशों ने अफगानिस्तान पर भी बात की. उत्तर कोरिया पर भी चर्चा की. साथ मालदीव समस्या पर भी दोनों देशों ने बातचीत की.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com