यह ख़बर 15 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अनशन : हिरासत में लिए गए अन्ना के समर्थक

खास बातें

  • इस बीच दिल्ली पुलिस ने राज्य सरकार से मंगलवार के लिए दो मजिस्ट्रेट मांगे हैं जो हालात पर निगाह रखेंगे।
नई दिल्ली:

जेपी पार्क के पास इकट्ठा हुए अन्ना हजारे के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और इलाका खाली करा लिया है।  शाम को जेपी पार्क में धारा 144 लगा दी गई। इसके बावजूद अन्ना के समर्थक जेपी पार्क में जुटने लगे थे। सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तार अन्ना के समर्थकों को मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया है। इन लोगों सर्वाधिक लोग अन्ना के पैतृक निवास रालेगनसिद्धि और अहमदनगर से हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जेपी पार्क की सुरक्षा सख्त कर दी थी। टीम अण्णा ने मंगलवार से आमरण अनशन का ऐलान किया है और जेपी पार्क में अनशन की मांग ठुकरा दी गई है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने राज्य सरकार से मंगलवार के लिए दो मजिस्ट्रेट मांगे हैं जो हालात पर निगाह रखेंगे। कल जेपी पार्क के आसपास अनशन के समथर्न में जुटने वाले लोगों की गिरफ्तारी की आशंका है। ऐसे में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने पार्क के आसपास सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लिया। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अन्ना हजारे के अनशन के दौरान उनके समर्थकों की गिरफ्तारी होने की स्थिति में उन्हें रखने के लिए पूर्वी दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम का प्रयोग करने की इजाजत देने का आज रात निर्णय किया। दिल्ली के गृह सचिव अरविंद रे ने कहा, हमने निर्णय किया है कि गिरफ्तार किये जाने की स्थिति में अन्ना हजारे पक्ष के लोगों और समर्थकों को छत्रसाल स्टेडियम में रखा जाएगा। यह स्टेडियम दिल्ली सरकार के अधीन है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com