यह ख़बर 14 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पूजा को इंसाफ दिलवाने के लिए परिजन बैठे आमरण अनशन पर

खास बातें

  • गुडगांव में छह जुलाई को अशोक विहार इलाके में हुई पूजा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
गुड़गांव:

गुडगांव में छह जुलाई को अशोक विहार इलाके में हुई पूजा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने दहेज़ हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। इससे पूजा के परिजन रोष में हैं और उन्होंने गुडगांव पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एक दिन पहले ही गुस्साए परिजनों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और अब परिजनों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

लघु सचिवालय के बाहर बैठे पूजा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर रवि शंकर और उसके परिवार वालों को गिरफ्तार नहीं कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परिजनों का कहना है कि जब तक पूजा के हत्यारोपियों को गिरफ्तारी नहीं किया जाता तब तक वे अनशन पर बैठे रहेंगे।