कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, बोले- जनता मेरी मालिक है और मैं मालिक का वफादार हूं...

जनता की तालियों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से और जोर से आवाज लगाते हुए कहा, 'हां मैं कुत्ता हूं, मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्ता हूं....'  

कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, बोले- जनता मेरी मालिक है और मैं मालिक का वफादार हूं...

भोपाल:

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ जवाब देते हुए खुद को कुत्ता कहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कह रहे कि कमलनाथ ने मुझे कुत्ता कहा है. इसका जवाब देते हुए सिंधिया ने जोर से कहा, 'हां कमलनाथ जी सुन लीजिए मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है जिसकी मैं सेवा करता हूं.'

सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा,'हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है.'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर एक बार कहा, 'हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को उंगली दिखाए, और मालिक के साथ भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो ये कुत्ता उसे काटेगा उस व्यक्ति को'

जनता की तालियों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से और जोर से आवाज लगाते हुए कहा, 'हां मैं कुत्ता हूं, मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्ता हूं....'   


कुछ दिन पहले कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य  पर हमला करते हुए कहा था इन उप चुनाव में, "मुख्य मुद्दा सौदेबाजी है, जिस तरह की राजनीति हुई है, जिस तरह से लोगों ने खुद को नीलाम किया है.. हमने वोटों के साथ सरकार बनाई और बीजेपी ने नोटों के साथ सरकार बनाई."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन आरोपों पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार को इसका जवाब देते हुए एक चुनावी रैली में कहा "यह भ्रष्टाचार की सरकार थी, जो केवल पैसे के आधार पर काम कर रही थी. उन्होंने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया. मुझसे इसके बारे में न पूछें, आप मध्यप्रदेश के लोगों से पूछ सकते हैं. उन्होंने लोगों से किए गए वादों की पूरी अवहेलना की थी."