AAP की जीत पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है, स्कूलों-मदरसों में भी हो हनुमान चालीसा का पाठ

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Results) आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम नेताओं ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से बधाई दी है.

AAP की जीत पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है, स्कूलों-मदरसों में भी हो हनुमान चालीसा का पाठ

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Results) आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम नेताओं ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से बधाई दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है. हालांकि उनका बधाई संदेश हनुमानजी को लेकर है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे.''

दिल्ली में AAP की जीत पर शिवसेना ने की केजरीवाल की तारीफ, कहा- BJP नेताओं की सेना का...

उनसे पहले अरविंद केजरीवाल को बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी उन्हें बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई. मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''

डॉक्टरों का दावा, Coronavirus से हो सकती है 45 मिलियन लोगों की मौत, दुनिया की 60% आबादी हो सकती है प्रभावित

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और 'आप' को बधाई देते हुए बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि 'आप' सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी की जीत के लिए उन्होंने दिन-रात काम किया.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल की है. विधानसभा की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इस बार कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली चुनाव जीतने के बाद बोले अरविंद केजरीवाल- हनुमान जी का भी बहुत-बहुत शुक्रिया