कमल हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले मशहूर अभिनेता कमल हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की.

कमल हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

कमल हासन ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

खास बातें

  • दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मिले कमल हासन
  • कमल हासन ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई है
  • दोनों के बीच तमिलनाडु के राजनीतिक हालत पर हुई बात
नई दिल्ली:

अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले मशहूर अभिनेता कमल हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने तमिलनाडु की राजनीतिक परिस्थिति सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.
 


मुलाकात के बाद गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कमल हासन से मिलकर अच्छा लगा. हमने तमिलनाडु में सियासी हालात सहित दोनों पार्टियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.' हासन ने कहा, 'राहुल जी, समय और जानकारियां देने के लिए शुक्रिया. आशा करता हूं कि हमारी बातचीत आपके लिए भी उपयोगी रही होगी.'

यह भी पढ़ें : कमल हासन ने अपने 'आदर्श' पूर्व राष्ट्रपति कलाम के घर से राजनीतिक सफर की शुरुआत की

बैठक राहुल के आवास पर करीब एक घंटे तक चली. हासन ने राहुल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, 'हमने राजनीति पर चर्चा की, लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं.' यह पूछे जाने पर कि बैठक में तमिलनाडु में उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई? कमल ने कहा, 'हमने इस बारे में चर्चा नहीं की.' इससे पहले दिन में कमल ने अपनी पार्टी के पंजीकरण को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी और विश्वास जताया कि यह प्रक्रिया सात-10 दिनों में पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : कमल हासन ने किया राजनीतिक पारी का आगाज, सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में रखा पार्टी का यह नाम

बता दें कमल हासन हाल ही में तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल नीधि मय्यम' शुरू की है. बता दें कि राज्य में दो क्षेत्रीय दलों अन्नाद्रमुक और द्रमुक का बहुत हद तक वर्चस्व है. राज्य में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

(इनपुट : एजेंसियां)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com