यह ख़बर 23 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

श्रीराम सेना पर फिलहाल प्रतिबंध नहीं

खास बातें

  • कर्नाटक के गृहमंत्री ए अशोक ने सोमवार को कहा कि राज्य के बीजापुर जिले में हाल में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के मामले में दक्षिण पंथी श्रीराम सेना का हाथ होने के कुछ सबूत मिले हैं।
बेंगलूर:

कर्नाटक के गृहमंत्री ए अशोक ने सोमवार को कहा कि राज्य के बीजापुर जिले में हाल में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के मामले में दक्षिण पंथी श्रीराम सेना का हाथ होने के कुछ सबूत मिले हैं लेकिन उन्होंने फिलहाल इस संगठन पर प्रतिबंध लगाये जाने से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच एक निश्चित स्तर पर है और राज्य सरकार इस मामले में आरोप पत्र दायर करते समय अपना रूख स्पष्ट करेगी। अशोक ने कहा कि किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिये सही और ठोस सबूतों की जरूरत पड़ती है। अभी श्रीराम सेना पर प्रतिबंध लगाये जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौडा से बातचीत करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com