Karnataka By Poll Results 2019 Updates: भाजपा को 12 सीटों पर जीत मिली, विधानसभा में मिला स्पष्ट बहुमत

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Karnataka Bypolls) के लिए जारी मतगणना में BJP को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है.

Karnataka By Poll Results 2019 Updates: भाजपा को 12 सीटों पर जीत मिली, विधानसभा में मिला स्पष्ट बहुमत

Karnataka By Poll Results: कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए चुनाव के मतों की गणना आज.

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Karnataka Bypolls) के लिए जारी मतगणना में BJP को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे. चार महीने पुरानी बी.एस. येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की भाजपा (BJP) सरकार के लिए उपचुनाव के परिणाम बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को विधानसभा में कम से कम सात सीटें और हासिल करनी होंगी, ताकि वह बहुमत के लिए ज़रूरी 112 का जादुई आंकड़ा पा सके. इस समय कर्नाटक में कुल 207 विधायक हैं. बहुमत के लिए जरूरी 104 से एक अधिक 105 विधायक भाजपा के पास हैं. अब 15 और विधायकों के चुनाव के बाद सदन की सदस्य संख्या 222 हो जाएगी, सो, ऐसे में बहुमत के लिए भाजपा को 112 विधायक चाहिए होंगे. लिहाज़ा इस उपचुनाव में कम से कम सात सीटें जीतने पर भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को बहुमत हासिल हो जाएगा, लेकिन भाजपा इस वक्त कम से कम आठ सीटें जीतना चाहती है, क्योंकि बाकी बची दो अन्य रिक्त सीटों पर भी आगे चुनाव होंगे, जिससे बहुमत का आंकड़ा 113 हो जाएगा. ऐसे में भाजपा इसी उपचुनाव में पूरे बहुमत की व्यवस्था करना चाहती है. इसके विपरीत यदि इन 15 सीटों के चुनाव में बीजेपी अपेक्षा के मुताबिक सींटें नहीं जीत सकी तो पासा पलट सकता है और बीजेपी पर सत्ता गंवाने की नौबत भी आ सकती है. बता दें कि 5 दिसंबर को हुए मतदान में 62.18 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 12 सीटों पर भाजपा, जनता दल-सेक्युलर (JDS) और कांग्रेस (Congress) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

Here are the Updates from Karnataka By Poll Results:

Dec 09, 2019 16:35 (IST)
Dec 09, 2019 15:55 (IST)
कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद सिद्धारमैया ने पार्टी के विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दिया.

Dec 09, 2019 12:54 (IST)
LIVE उपचुनाव परिणाम

Dec 09, 2019 12:51 (IST)
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में सभी 15 रुझान हासिल हो चुके हैं, जिनमें BJP को 12 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है, जिससे राज्य में सत्तासीन बी.एस. येदियुरप्पा सरकार के लिए कोई खतरा उत्पन्न नहीं होगा, और वह बनी रहेगी. इस वक्त (12:49 बजे) 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, और उसे पिछले चुनाव की तुलना में नौ सीटों का नुकसान हो रहा है. जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रत्याशी किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाए हैं, हालांकि पिछले चुनाव में इन 15 में से तीन सीटों पर JDS को जीत हासिल हुई थी. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहा है. कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे.
Dec 09, 2019 12:36 (IST)
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में सभी 15 रुझान हासिल हो चुके हैं, जिनमें काफी देर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस वक्त (12:35 बजे) भी 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहा है. किसी भी सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रत्याशी बढ़त नहीं बना पाए हैं, हालांकि पिछले चुनाव में इन 15 में से तीन सीटों पर JDS को जीत हासिल हुई थी. कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे.
Dec 09, 2019 11:54 (IST)
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में सभी 15 रुझान हासिल हो चुके हैं, जिनमें काफी देर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस वक्त (11:54 बजे) भी 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहा है. कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे.
Dec 09, 2019 11:35 (IST)
कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP प्रत्याशियों के 12 सीटों पर आगे चलने की ख़बरों के बाद राजधानी बेंगलुरू में अपने पुत्र बी.वाई. विजयेंद्र को मिठाई खिलाते मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा.

Dec 09, 2019 11:24 (IST)
कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे, जिनके लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 11:24 बजे तक) सभी 15 रुझान हासिल हो चुके हैं, जिनमें से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 11:24 (IST)
यशवंतपुरा सीट पर सुबह 11:23 बजे तक हासिल रुझान में एक बार फिर BJP प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर आगे निकल गए हैं. इससे पहले यह सीट कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 11:09 (IST)
यशवंतपुरा सीट पर सुबह 11:08 बजे तक हासिल रुझान में JDS प्रत्याशी टी.एन. जवरयी गौड़ा आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 11:08 (IST)
कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे, जिनके लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 11:07 बजे तक) सभी 15 रुझान हासिल हो चुके हैं, जिनमें से 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दो सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) तथा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 10:49 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों पर कहा, "हमने हार स्वीकार कर ली है, जनता ने दलबदलुओं को कबूल कर लिया..."

Dec 09, 2019 10:45 (IST)
यशवंतपुरा सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर आगे चल रहे हैं, जबकि इससे पहले यह सीट कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

येल्लापुर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी अराबैल हेब्बर शिवराम आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

विजयनगर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी आनंद सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

शिवाजीनगर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी रिज़वान अरशद आगे चल रहे हैं, और इससे पहले भी यह सीट कांग्रेस के ही कब्ज़े में थी.

रानीबेन्नूर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी अरुणकुमार गुत्थूर (एमएमपी) आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले KPJP के कब्ज़े में थी.

महालक्ष्मी लेआउट सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी के. गोपालैया आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले JDS के कब्ज़े में थी.

कृष्णराजपेट सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी नारायण गौड़ा आगे चल रहे हैं, जबकि इससे पहले यह सीट JDS के कब्ज़े में थी.

कागवाड़ सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी श्रीमंत बालासाहेब पाटिल आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

के.आर. पुरा सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी बी.ए. बसवराजा आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

हुंसूर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी एच.पी. मंजुनाथ आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले JDS के कब्ज़े में थी.

होसकोटे सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी शरत कुमार बचेगौड़ा आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

हिरेकेरूर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी बी.सी. पाटिल आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

गोकाक सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी जरकीहोली रमेश लक्ष्मणराव आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

चिकबल्लापुर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी के. सुधाकर आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.

अथनी सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी महेश इरानागौड़ कुमातल्ली आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 10:42 (IST)
यशवंतपुरा सीट पर सुबह 10:41 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर आगे चल रहे हैं, जबकि इससे पहले यह सीट कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 10:39 (IST)
कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे, जिनके लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 10:38 बजे तक) सभी 15 रुझान हासिल हो चुके हैं, जिनमें से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 10:37 (IST)
कृष्णराजपेट सीट पर सुबह 10:37 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी नारायण गौड़ा आगे चल रहे हैं, जबकि इससे पहले यह सीट JDS के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 10:14 (IST)
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में सभी 15 रुझान हासिल हो चुके हैं, जिनमें काफी देर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस वक्त भी 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, और दो सीटों पर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (JDS) तथा एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहा है. कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे.
Dec 09, 2019 09:42 (IST)
कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे, जिनके लिए सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 9:42 बजे तक) सभी 15 रुझान हासिल हो गए थे, जिनमें से 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस, दो सीटों पर जनता दल सेक्युलर (JDS) तथा एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 09:33 (IST)
यशवंतपुरा सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में JDS प्रत्याशी टी.एन. जवरयी गौड़ा आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:32 (IST)
येल्लापुर सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी अराबैल हेब्बर शिवराम आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:32 (IST)
विजयनगर सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी आनंद सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:32 (IST)
शिवाजीनगर सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी रिज़वान अरशद आगे चल रहे हैं, और इससे पहले भी यह सीट कांग्रेस के ही कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:32 (IST)
रानीबेन्नूर सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी अरुणकुमार गुत्थूर (एमएमपी) आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले KPJP के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:32 (IST)
महालक्ष्मी लेआउट सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी के. गोपालैया आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले JDS के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:32 (IST)
कृष्णराजपेट सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में JDS प्रत्याशी बी.एल. देवराज आगे चल रहे हैं, और इससे पहले भी यह सीट JDS के ही कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:32 (IST)
कागवाड़ सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी श्रीमंत बालासाहेब पाटिल आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:31 (IST)
के.आर. पुरा सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी बी.ए. बसवराजा आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:31 (IST)
हुंसूर सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में  कांग्रेस प्रत्याशी एच.पी. मंजुनाथ आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले JDS के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:31 (IST)
होसकोटे सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी शरत कुमार बचेगौड़ा आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:31 (IST)
हिरेकेरूर सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी बी.सी. पाटिल आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:31 (IST)
गोकाक सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी जरकीहोली रमेश लक्ष्मणराव आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:31 (IST)
चिकबल्लापुर सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी के. सुधाकर आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:31 (IST)
अथनी सीट पर सुबह 9:30 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी महेश इरानागौड़ कुमातल्ली आगे चल रहे हैं, जबकि यह सीट इससे पहले कांग्रेस के कब्ज़े में थी.
Dec 09, 2019 09:13 (IST)
5 दिसंबर को कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर उपचुनाव करवाए गए थे, जिनके लिए सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 9:12 बजे तक) सभी 15 रुझान हासिल हो गए थे, जिनमें से 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस, दो सीटों पर जनता दल सेक्युलर (JDS) तथा एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 08:49 (IST)
कर्नाटक की कुल 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे, जिनके लिए सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 8:49 बजे तक) हासिल 14 रुझानों में 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस, एक सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) तथा एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 08:46 (IST)
5 दिसंबर को कर्नाटक की 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 पर उपचुनाव हुए थे, जिनके लिए सोमवार सुबह शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 8:46 बजे तक) हासिल 13 रुझानों में 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) का प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 08:43 (IST)
कर्नाटक की 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 पर 5 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे, जिनके लिए सोमवार सुबह शुरू हुई मतगणना में अब तक (सुबह 8:43 बजे तक) हासिल 12 रुझानों में नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) का प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 08:37 (IST)
5 दिसंबर को राज्य की 17 रिक्त विधानसभा सीटों में से 15 पर उपचुनाव हुए थे, जिनके लिए सोमवार सुबह शुरू हुई मतगणना में अब तक हासिल 11 रुझानों में आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) का प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 08:28 (IST)
कुल 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनमें से अब तक हासिल आठ रुझानों में सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि एक सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) का प्रत्याशी आगे चल रहा है.
Dec 09, 2019 08:27 (IST)
अब तक 15 में से आठ सीटों पर रुझान हासिल हुए हैं, और आठों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Dec 09, 2019 08:09 (IST)
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है, और कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे.
Dec 09, 2019 07:19 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को दावा किया कि राज्य में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 13 सीटें मिलेंगी जबकि शेष दो सीटें कांग्रेस और जद(एस) को मिलेंगी.
Dec 09, 2019 07:17 (IST)
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे आज. बेंगलूरु के मतगणना केंद्र की तस्वीरें
Dec 09, 2019 04:34 (IST)
येदियुरप्पा ने लिया भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद
कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिये मतगणना से पहले राज्य के नेताओं ने रविवार को मंदिरों और मठों में पूजा कर जीत का आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा धर्मस्थल गए और भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद लिया. मंत्रोच्चारण के बीच येदियुरप्पा ने चुनावों में अपनी पार्टी (भाजपा) की जीत और अगले साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. 
Dec 09, 2019 04:33 (IST)
साईंबाबा मंदिर पहुंचे देवगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आने की पूर्व संध्या पर रविवार को महाराष्ट्र के शिरडी में साईंबाबा मंदिर गए. कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के लिये सोमवार को मतगणनना होगी. इससे येदियुरप्पा की अगुवाई वाली चार महीने पुरानी भाजपा सरकार की तकदीर का फैसला होगा. देवगौड़ा ने शिरडी में संवाददाताओं से कहा, 'मेरे लिए राम और रहीम एक ही हैं. मैंने साईंबाबा से देश की बेहतरी और विकास की प्रार्थना की.'
Dec 09, 2019 00:22 (IST)
क्या है सीटों का गणित
इस समय कर्नाटक में कुल 207 विधायक हैं. बहुमत के लिए जरूरी 104 से एक अधिक 105 विधायक भाजपा के पास हैं. अब 15 और विधायकों के चुनाव के बाद सदन की सदस्य संख्या 222 हो जाएगी. ऐसे में बहुमत के लिए भाजपा को 112 विधायक चाहिए.
Dec 09, 2019 00:21 (IST)
येदियुरप्पा को 13 सीटें जीतने की उम्मीद
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कम से कम 13 सीटें जीतेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को 13 सीटें मिलेंगी, जबकि शेष दो सीटें कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अगले साढ़े तीन साल में राज्य का समग्र विकास करेगी.

Dec 09, 2019 00:20 (IST)
सुबह आठ बजे से मतगणना
निर्वाचन आयोग के अधिकारी जी. जदियप्पा ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे से 11 केंद्रों पर व्यवस्था की गई है. इनमें चार शहरी सीटों के लिए तीन केंद्र बेंगलुरु में है, पोस्टल मतों की मतगणना पहले की जाएगी और इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी. 
Dec 06, 2019 16:54 (IST)
एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में
कर्नाटक में स्थानीय एग्जिट पोल का अनुमान है कि सत्तारूढ़ भाजपा को गुरुवार को 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ज्यादातर सीटों पर जीत मिलेगी. एक कन्नड़ समाचार चैनल ने भाजपा के लिए कम से कम आठ और अधिकतम 12 विधानसभा सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है. एक्जिट पोल में कांग्रेस को तीन-छह सीटें और जनता दल (सेकुलर) को दो सीटे दी गई हैं.
Dec 06, 2019 16:54 (IST)
इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव
गोकक, कागवाड, अथानी, येल्लपुरा, हिरेकेरूर, रवबेन्नुर, विजय नगर, चिकबल्लापुरा, केआरपुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लायुत, शिवाजी नगर, होसकोटे, हंसुर और केआर पेटे विधानसभा सीटें शामिल हैं. दो सीटों मस्की और राजराजेश्वरी का मामला कोर्ट में होने के कारण फिलहाल वहां उपचुनाव नहीं हो रहे हैं.
Dec 06, 2019 16:53 (IST)
क्या है बहुमत का आंकड़ा?
224 सदस्यीय विधानसभा में 17 विधायकों के इस्तीफे के कारण इस वक्त कुल 207 विधायक हैं. विधायकों के इस्तीफे से बहुमत का आंकड़ा घटकर 104 हो गया था, जिससे जुलाई में भाजपा ने 105 विधायकों के साथ ही सरकार बनाई थी. अब 15 और विधायकों के चुनाव के बाद सदन की सदस्य संख्या 222 हो जाएगी. ऐसे में बहुमत के लिए भाजपा को 112 विधायक चाहिए. लिहाजा इस उपचुनाव में सात सीटें जीतने पर भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को बहुमत हासिल हो जाएग. लेकिन भाजपा कम से कम आठ सीटें जीतना चाहती है.
Dec 06, 2019 16:53 (IST)
साल 2018 में सभी सीटें हारी थी भाजपा
खास बात है कि जिन 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें 2018 के विधानसभा चुनाव में 12 सीटें कांग्रेस ने और तीन जद-एस ने जीती थीं. ऐसे में भाजपा के लिए इन सीटों पर जीत दर्ज करना चुनौती है. हालांकि भाजपा ने कांग्रेस और जेडीएस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले विधायकों को ही उपचुनाव में उतारा है.