कर्नाटक CM का दावा: JDS विधायक को BJP नेता ने दिया 10 Cr. का ऑफर, कहा- कल शाम तक गिर जाएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह लगातार जारी है. सरकार गिराने के लिए उन्होंने (भाजपा) धन तैयार रखा है.’

कर्नाटक CM का दावा: JDS विधायक को BJP नेता ने दिया 10 Cr. का ऑफर, कहा- कल शाम तक गिर जाएगी सरकार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी. (फाइल तस्वीर)

बेंगलुरू:

कुछ समय तक शांति के बाद कर्नाटक में सरकार गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस' का डर गठबंधन सरकार को फिर से सताने लगा है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को भाजपा पर उनकी पार्टी के एक विधायक को घूस देने की कोशिश का आरोप लगाया. रामनगर में एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार गिराने के लिए निरंतर प्रयास हो रहा है और कौन इसके पीछे है, वह उसे जानते हैं. 

अपने दावे के समर्थन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह रामनगर से बिदादी जा रहे थे तो सोमवार रात ग्यारह बजे के करीब उनके एक विधायक ने उनसे बात की. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘विधायक ने कहा कि आधे घंटे पहले भाजपा के एक नेता ने उन्हें फोन किया. नेता ने कहा कि कल शाम तक सरकार गिरने वाली है.' उन्होंने आरोप लगाया, ‘उस नेता ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के नौ विधायक पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं. नेता ने कहा कि यदि वह (विधायक) सहमत होते हैं तो उनके ठिकाने पर 10 करोड़ रुपये पहुंचा दिए जाएंगे.'

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, कर्नाटक के निकाय चुनाव में जीतीं सबसे ज्यादा सीटें

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह लगातार जारी है. सरकार गिराने के लिए उन्होंने (भाजपा)धन तैयार रखा है.' कुमारस्वामी ने न तो उस विधायक का नाम, न ही भाजपा के उस नेता का नाम बताया जिसने उनसे संपर्क किया था. भाजपा प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा कि मुख्यमंत्री बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. 

कांग्रेस में उथल-पुथल के बीच राहुल गांधी से मिले शरद पवार और कुमारस्वामी, की यह अपील

साथ ही कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा. मैं हर रोज जिस दर्ज से गुजर रहा हूं, उसे बयां नहीं कर सकता. मैं आपके साथ इस बांटना चाहता हूं, लेकिन नहीं कर सकता. लेकिन प्रदेश के लोगों की हर समस्या को दूर करने की जरूरत है. मेरे पास सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी है.'

(इनपुट- भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: बीएस येदियुरप्पा का बयान, हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार