Karnataka Political Crisis Updates : कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'चिंता मत कीजिए'

इसी बीच कांग्रेस अपने विधायकों को साधने में जुटी है. डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के घर कांग्रेस के मंत्रियों की बैठक में जी परमेश्वर ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो असंतुष्ट विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए सभी कांग्रेसी मंत्री इस्तीफ़ा दे देंगे.

कर्नाटक सरकार में मंत्री और निर्दलीय विधायक नागेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इसके साथ ही माना जा सकता है कि कर्नाटक में अब कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन वाली सरकार अब कुछ ही समय की मेहमान है. स्पीकर समेत कांग्रेस के 80 विधायक हैं. जेडीएस के 38 विधायक जिनमें BSP सदस्य भी हैं. यानी गठबंधन  जादुई आंकड़े के एकदम करीब है. अगर 14 विधायक इस्तीफ़े पर कायम रहे तो सदस्य संख्या घटकर 210 रह जाएगी.  तब बहुमत का आंकड़ा 106 विधायक होगा और बीजेपी के खुद 103 विधायक हैं. इसी बीच कांग्रेस अपने विधायकों को साधने में जुटी है. डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के घर कांग्रेस के मंत्रियों की बैठक में जी परमेश्वर ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो असंतुष्ट विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए सभी कांग्रेसी मंत्री इस्तीफ़ा दे देंगे. इस बैठक के बाद कर्नाटक के कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा है कि कांग्रेस के सभी मंत्री इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कल देर शाम अमेरिका से बेंगलुरु लौट आए. बेंगलुरु पहुंचते ही कुमारस्वामी ने जेडीएस की आपात बैठक बुलाई. इधर कांग्रेस और जेडीएस के इस्तीफ़ा देनेवाले विधायक पिछले दो दिन से मुंबई के सोफ़ीटेल विधायक में डेरा डाले हुए हैं.. महाराष्ट्र बीजेपी के कई नेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस उन्हें अंदर जाने से रोक रही है. इधर बेंगलुरु में बीजेपी ने भी अपने विधायकों के लिए होटल में 2 दिन तक कमरा बुक कराया है. 

Karnataka Political Crisis Live Updates 

Jul 08, 2019 19:46 (IST)
कर्नाटक : बैठक के लिए बेंगलुरु के कुमार कृपा गेस्‍टहाउस पहुंचे कांग्रेस नेता. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'चिंता मत कीजिए.'

Jul 08, 2019 19:44 (IST)
बेंगलुरू : ताज वेस्‍ट होटल से जेडीएस विधायकों को ले जाती बस. उन्‍होंने देवनहल्‍ली के नंदी हिल्‍स रोड स्थित गोल्‍फशायर ले जाया गया.

Jul 08, 2019 19:42 (IST)
कर्नाटक के कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक जो मुंबई के एक होटल में रुके हैं, वो गोवा शिफ्ट होंगे.

Jul 08, 2019 18:48 (IST)
बेंगलुरू : कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धारमैया, उप मुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर व अन्‍य की शाम 7 बजे होगी बठैक.

Jul 08, 2019 16:52 (IST)
कर्नाटक के विधायक एच नागेश इस्तीफा देने के बाद मुंबई के लक्जरी होटल पहुंचे.
Jul 08, 2019 15:27 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी विधायक दल की बैठक में मंगलवार को हिस्सा लेंगी, पहले दे चुकी हैं शनिवार को इस्तीफा
Jul 08, 2019 15:05 (IST)
कर्नाटक CMO: कांग्रेस की तरह जेडीएस के भी सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, नए कैबिनेट का जल्द होगा पुनर्गठन.
Jul 08, 2019 15:01 (IST)
कर्नाटक मंत्री डीके शिवकुमार: अभी नागेश ने मुझे कॉल किया और कहा कि उन्हें येदियुरप्पा के पीए और भाजपा ने हाइजैक कर लिया. जब तक मैं एयरपोर्ट पहुंचा, फ्लाइट छूट चुकी थी.
Jul 08, 2019 14:54 (IST)
कर्नाटक मंत्री डीके शिवकुमार: अभी नागेश ने मुझे कॉल किया और कहा कि उन्हें येदियुरप्पा के पीए और भाजपा ने हाइजैक कर लिया है. जब तक मैं एयरपोर्ट पहुंचा, फ्लाइट छूट चुकी थी.
Jul 08, 2019 14:54 (IST)
कर्नाटक: जेडीएस विधायक कर्नाटक के मंत्री और पार्टी नेता एचडी रेवन्ना के दफ्तर पर इकट्ठे हुए हैं.
Jul 08, 2019 14:54 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी: समस्या को सुलझा लिया जाएगा, चिंता की कोई बात नहीं. यह सरकार सुचारू रूप से चलेगी.
Jul 08, 2019 14:49 (IST)
कर्नाटक : जेडीएस के विधायक कर्नाटक सरकार में मंत्री और पार्टी के नेता एचडी रवन्ना के घर पर इकट्ठा हुए
Jul 08, 2019 14:42 (IST)
कर्नाटक सरकार में मंत्री डीसी थमन्नाह ने कहा, पार्टी नेताओं की ओर से अभी कोई इस्तीफा देने का कोई संकेत नहीं मिला है, अगर वे कहेंगे तो मैं जरूर इस्तीफा दे दूंगा
Jul 08, 2019 14:39 (IST)
मामला सुलझा लिया जाएगा, चिंता मत करिए, यह सरकार बिना किसी समस्या के चलेगी : कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी
Jul 08, 2019 14:19 (IST)
कर्नाटक प्रकरण पर संसद में कांग्रेस के सांसदों ने 'लोकतंत्र बचाओ' लिखे पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
Jul 08, 2019 13:33 (IST)
कर्नाटक सरकार में मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा- 10 में से 6-7 विधायक जो बीजेपी के पाले में गए हैं शाम तक फिर वापस आ जाएंगे
Jul 08, 2019 13:14 (IST)
कर्नाटक मुद्दे पर संसद में बोले राजनाथ सिंह, कांग्रेस में त्यागपत्र देने का सिलसिला राहुल गांधी ने खुद शुरू किया, हमने कुछ नहीं किया है.
Jul 08, 2019 13:13 (IST)
कर्नाटक के कांग्रेस के सभी 21 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा 
Jul 08, 2019 13:06 (IST)
कर्नाटक पर बोले राजनाथ सिंह,  हमने कुछ नहीं किया राहुल गांधी ने ही कांग्रेस में त्यागपत्र देने का सिलसिला शुरू किया
Jul 08, 2019 12:29 (IST)
कर्नाटक में कई विधायकों के इस्तीफे के कारण कांग्रेस-जद(एस) सरकार पर आसन्न संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा 'शिकारी पार्टी' है. लोकसभा में पार्टी के नेता चौधरी ने संसद भवन में परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'हम संसद में कर्नाटक का मुद्दा उठाएंगे. यह स्पष्ट है कि भाजपा एक शिकारी पार्टी है.'
Jul 08, 2019 12:06 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद का कहना है, 'ये सब कुछ बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का किया हुआ है. सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने तीसरी बार हमारे विधायकों को लगभग अपहरण करके मुंबई लेकर गए लेकिन सरकार गिरेगी नहीं. वह फिर से वापस आ जाएंगे. कुमारस्वामी के संपर्क में भी बीजेपी विधायक हैं. यह संकट कांग्रेस का अंदरूनी नहीं है.'
Jul 08, 2019 11:59 (IST)
भाजपा नेता शोभा करंदलजे- कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. अब उनके पास बहुमत नहीं रहा.
Jul 08, 2019 11:59 (IST)
कर्नाटक के निर्दलीय उम्मीदवार नागेश ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया और अपना इस्तीफा राज्यपाल वुजभाई वाला को सौंप दिया. उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से पहले ही समर्थन वापस ले चुके हैं.
Jul 08, 2019 11:59 (IST)
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश: कांग्रेस के सभी मंत्री अपना पदों से इस्तीफा दे देंगे.
Jul 08, 2019 11:42 (IST)
कांग्रेस ने विधायकों को इस्तीफे फाड़ दिए, अब वो राज्यपाल के अधिकार पर सवाल उठा रही है : बीजेपी सांसद रेनुकाचार्य
Jul 08, 2019 11:40 (IST)
निर्दलीय विधायक एच. नागेश का इस्तीफा
Jul 08, 2019 11:39 (IST)
कांग्रेस जब सत्ता में तो वह राजभवन का इस्तेमाल करती थी, बीजेपी की ऐसी संस्कृति नहीं है : आर अशोक