कर्नाटक सरकार ने सर्कुलर जारी कर महिला कर्मचारियों से कहा - 'बिना बात न घूमें'

बेंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी कर अपने महिला कर्मचारियों से कहा है कि 'अनावश्यक रूप से' नहीं घूमें।

सर्कुलर में महिलाओं और कर्मचारियों से काम के दौरान अनुशासन बनाए रखने को भी कहा गया है और उन्हें समूहों में इकट्ठा होने, मोबाइल फोन पर तेज आवाज़ में बात करने और दफ्तर के समय के दौरान अनावश्यक रूप से कॉरीडोर में घूमने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसमें कहा गया है, 'इस सचिवालय के कुछ अधिकारी और कर्मचारी अब भी समूहों में इकट्ठा होते हैं, मोबाइल फोन पर तेज आवाज में बात करते हैं और कार्यालय समय के दौरान महिला कर्मचारी अनावश्यक रूप से घूमती रहती हैं। इस तरह के आचरण से न सिर्फ कामकाज बाधित होता है, बल्कि अनुशासनहीनता भी झलकती है।'