बीजेपी ने कर्नाटक CM कुमारस्वामी से की इस्तीफे की मांग, कहा- कुर्सी से चिपके रहने का प्रयास नहीं करिए

भाजपा ने सोमवार को मांग की कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी तत्काल पद छोड़ें क्योंकि 13 विधायकों के इस्तीफा देने और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सरकार ‘अल्पमत’ में आ गई है.

बीजेपी ने कर्नाटक CM कुमारस्वामी से की इस्तीफे की मांग, कहा- कुर्सी से चिपके रहने का प्रयास नहीं करिए

कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy)- फाइल फोटो

खास बातें

  • बीजेपी कर रहे कर्नाटक CM से इस्तीफे की मांग
  • सोमवार को दो निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन
  • मुंबई में रुके विधायक मुंबई से गोवा शिफ्ट हुए
नई दिल्ली:

भाजपा ने सोमवार को मांग की कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी तत्काल पद छोड़ें क्योंकि 13 विधायकों के इस्तीफा देने और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सरकार ‘अल्पमत' में आ गई है. मुंबई में रुके हुए कांग्रेस विधायकों को पुणे में शिफ्ट होने की योजना बनाई गई थी, जिसे बाद में बदलकर गोवा कर दिया गया. लेकिन अब वह वापस मुंबई में एक अज्ञात स्थान पर रुके हुए हैं. सोमवार को होटल के बाहर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध प्रदर्शन भी किया था. भाजपा ने कहा, ‘‘यह सरकार बहुमत खो चुकी है और उसे अब सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.'' भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे.''

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने पर बोले येदियुरप्पा- अभी इंतजार करो

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पद्मनाभनगर से भाजपा विधायक आर अशोक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि उनमें गरिमा, सम्मान और आत्मसम्मान है या वे कर्नाटक की संस्कृति और परंपराओं से अवगत हैं तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए...कुर्सी से चिपके रहने का प्रयास नहीं करिये. आपके पास संख्याबल नहीं है.'' अशोक ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे थे कि रविवार रात में अमेरिका की यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री कई इस्तीफों के बाद सीधे राजभवन जाएंगे और अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

उन्होंने कहा कि यद्यपि ऐसा नहीं हुआ और केवल उनके मंत्री ने इस्तीफा दिया. भाजपा नेता ने कहा कि कुमारस्वामी ने न केवल जनता बल्कि विधायकों और मंत्रियों का भी विश्वास खो दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कुमारस्वामी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.'' 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, क्या है मायने?

इसी तरह के विचार पूर्व मंत्री एवं महादेवपुर से भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली ने भी व्यक्त किये. उन्होंने मांग की कि राज्यपाल वजुभाई वाला तत्काल हस्तक्षेप करें और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार भंग कर दें कि उसने बहुमत खो दिया है. भाजपा विधान पार्षद रविकुमार ने कहा कि विधानसभाध्यक्ष 13 विधायकों के इस्तीफे लंबे समय तक रोककर नहीं रख सकते क्योंकि असंतुष्ट विधायकों ने स्पष्ट किया है कि वे मुम्बई से नहीं लौटेंगे, जहां वे रुके हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘13 विधायकों के इस्तीफे और निर्दलीय विधायकों नागेश और शंकर के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार अल्पमत में आ गई है.''

महबूबा मुफ्ती ने कहा- अमरनाथ यात्रा सुरक्षा कश्मीर के लोगों के खिलाफ

भाजपा सांसद शोभा कारान्‍दलाजे ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और नयी सरकार के गठन का रास्ता प्रशस्त करना चाहिए. कारान्‍दलाजे ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक में अब कोई शासन नहीं है. सरकार कभी भी गिर जाएगी. हम कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग करते हैं और नयी सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि साल-दर-साल सूखे की चपेट में आए राज्य के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया है.

उडुपी-चिकमंगलूर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली कारान्‍दलाजे ने कहा कि भाजपा मंगलवार को मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य में प्रदर्शन करेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी बागी विधायक भाजपा के संपर्क में नहीं है.

(इनपुट भाषा से)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: NDTV से बोले कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी - हमारी सरकार नहीं गिरेगी