कर्नाटक : मंत्री पद न मिलने से नाराज विधायकों से मिले कांग्रेस के सचिव

एआईसीसी सचिवों मणिकाम टैगोर और विष्णुनाथ ने पार्टी के करीब 10 विधायकों के साथ भेंट की

कर्नाटक : मंत्री पद न मिलने से नाराज विधायकों से मिले कांग्रेस के सचिव

प्रतीकात्मक फोटो.

बेंगलुरु:

गठबंधन सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज विधायकों को मनाने के क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दो सचिवों ने मंगलवार को पार्टी के असंतुष्ट विधायकों से भेंट कर उनकी शिकायतें सुनीं.

एआईसीसी सचिवों मणिकाम टैगोर और विष्णुनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल के आवास पर पार्टी के करीब 10 विधायकों के साथ भेंट की. माना जा रहा है कि करीब छह घंटे चली इस बातचीत में विधायकों ने अपना पक्ष रखा.

VIDEO : कांग्रेस की कृपा पर कुमारस्वामी

पाटिल ने बताया कि एआईसीसी के दो सचिव आए और हमारे साथ चर्चा की ... कुछ और विधायक जो शहर में नहीं थे, वे भी उनसे मुलाकात करेंगे. बुधवार को संभवत : उनके साथ भी बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि बैठक करीब छह घंटे तक चली. कल की बातचीत के बाद सचिव इसकी पूरी जानकारी निर्णय करने वालों को देंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com