कश्‍मीर मामला : विदेश राज्‍यमंत्री एम जे अकबर ने पाकिस्‍तान को नसीहत दी

कश्‍मीर मामला : विदेश राज्‍यमंत्री एम जे अकबर ने पाकिस्‍तान को नसीहत दी

एमजे अकबर का फाइल फोटो

खास बातें

  • अकबर ने पाकिस्‍तान को आड़े हाथ लिया
  • पाक के ब्‍लैक डे मनाने पर जताई नाराजगी
  • पाकिस्‍तान से अपना घर संभालने को कहा
नई दिल्‍ली:

विदेश राज्‍यमंत्री एमजे अकबर ने कश्‍मीर मुद्दे पर लोक सभा में पाकिस्‍तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब पेशावर में आर्मी स्‍कूल पर हमला हुआ तो भारत के पीएम, राष्‍ट्रपति और विदेश मंत्री सब ने दुख जताया और पाकिस्‍तान को समर्थन दिया लेकिन जब आतंकी बुरहान वानी के खिलाफ एक्‍शन लिया गया तो पाकिस्‍तान ब्‍लैड डे मना रहा है।

उन्‍होंने पाकिस्‍तान को नसीहत दी कि हम तो संभाल लेंगे लेकिन आप नहीं संभाल पाएंगे। अपनी आंखें खोलें। उन्‍होंने कहा कि वानी के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज थे जिनमें सरपंच और सुरक्षा बलों की हत्‍या का भी आरोप था। उसके दादा भी ऐसे संगठन से जुड़े थे जोकि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त थे।

उन्‍होंने कहा कि जो तिरंगा अक्‍टूबर 1947 में श्रीनगर में फहराया गया था वो कभी नहीं झुकेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com