अरविंद केजरीवाल की बीजेपी को चुनौती, 'अगस्ता मामले में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करके दिखाएं'

अरविंद केजरीवाल की बीजेपी को चुनौती, 'अगस्ता मामले में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करके दिखाएं'

अगस्तावेस्‍टलैंड मामले में अरविंद केजरीवाल ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है।

नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले के कथित संबंध में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और इस पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। उन्होंने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्‍होंने इस बात पर हैरानी जताई कि अगस्ता मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सीबीआई छापेमारी क्यों नहीं की गई।
 

केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ' मैं बीजेपी को सोनियाजी और उन कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करने और जांच कराने की चुनौती देता है जिनके नाम इटली के कोर्ट आर्डर में हैं।'  एक अन्य ट्वीट में उन्‍होंने कहा, 'बीजेपी ऐसा कभी नहीं करेगी क्‍योंकि इसके इरादे नेक नहीं हैं। पांच साल से बीजेपी केवल राजनीतिक बयानबाजी में लगी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच मजबूत रिश्‍ता है।' यह पहला मामला है जब केजरीवाल ने सीधे तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिया है। इससे पहले सोनिया का नाम लेने से बचते रहे थे।
   

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com