केरल से हटाए जाने के खबरों के बीच राज्यपाल शीला दीक्षित ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें
आरिफ मोहम्मद ने बिना नाम लिए 'शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों' पर किया वार, कहा- दूसरें पर विचार थोपना भी आतंकवाद...
शाहीन बाग के प्रदर्शन पर बोले आरिफ मोहम्मद खान, यह असहमति का अधिकार नहीं बल्कि दूसरों पर...
Delhi Election Results 2020: कांग्रेस चारों खाने चित, अभिषेक मनु सिंघवी को आई शीला दीक्षित की याद
वह शाम के समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगी। इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपना इस्तीफा उन्हें सौंप सकती हैं।
सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि गृहमंत्री के साथ 15 मिनट की बैठक में शीला ने तिरुवनंतपुरम राजभवन में अपना कार्य जारी रखने के बारे में चर्चा की है, लेकिन चर्चा की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
गृहमंत्री से मुलाकात के बाद जब शीला से पूछा गया कि क्या वे केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा देंगी तो उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ये सब अफवाहें हैं। ऐसा माना जाता है कि राजग सरकार द्वारा कथित तौर पर इस्तीफे के लिए संकेत देने पर उन्होंने अपना पद छोड़ने से मना कर दिया था।
ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री को पूर्वोत्तर के एक राज्य में स्थानांतरित किया जा सकता है।