इराक में ISIS से प्रशिक्षित केरल का शख्‍स 'भारत के खिलाफ जंग छेड़ने' की साजिश रचने का दोषी करार

केन्द्रीय सुरक्षा बलों और दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर एनआई ने 2016 में तमिलनाडु में छापेमारी के बाद केरल के निवासी सुब्हानी हाजा मोइदीन को गिरफ्तार किया था.

इराक में ISIS से प्रशिक्षित केरल का शख्‍स 'भारत के खिलाफ जंग छेड़ने' की साजिश रचने का दोषी करार

विशेष NIA अदालत सोमवार को इस मामले में सजा सुनाएगी (प्रतीकात्‍मक फोटो)

कोच्चि:

केरल के कोच्चि की एक कोर्ट ने 2015 में इराक में ISIS से प्रशिक्षित भारतीय नागरिक को भारत तथा इराक की सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का दोषी करार दिया है. केन्द्रीय सुरक्षा बलों और दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर एनआई ने 2016 में तमिलनाडु में छापेमारी के बाद केरल के निवासी सुब्हानी हाजा मोइदीन को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के साथ ही प्रमुख व्यक्तियों की हत्या करने और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर हमला करने की ISIS आतंकियों की साजिश का विफल किया गया था. विशेष NIA अदालत सोमवार को इस मामले में सजा सुनाएगी.दोषी मोइदीन को भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) तथा 125 और गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की धारा 20, 38 तथा 39 के तहत दोषी करार दिया गया है. 

मुर्शिदाबाद में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी के घर पर मिला गोपनीय कक्ष : पुलिस

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि इडुक्की जिले का निवासी मोइदीन अप्रैल 2015 में सबकुछ जानते हुए भी आईएसआईएस का सदस्य बन गया था. आईएसआईए के मंसूबों को आगे बढ़ाने के लिये वह अप्रैल-सितंबर 2015 के दौरान इराक गया और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया. इसके बाद वह इराक और भारत सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया.

हिरासत में की गई पूछताछ के दौरान मोइदीन बताया था कि उसने सबकुछ जानते हुए भी इराक और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिये ऑनलाइन सोशल मीडिया मंचों के जरिये भारत के भीतर और बाहर आईएसआईएस के सह साजिशकर्ताओं से संपर्क किया.मोइदीन के खुलासों के आधार पर स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके ईमेल और सोशल मीडिया खातों से संबंधित जानाकारियां जुटाई गई थीं.

पाकिस्तान रात में LoC के पार भेज रहा ड्रोन, आतंकियों के लिए गिराईं एके 47 राइफल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)