केरल में गांव-गांव तक कोरोना जांच के लिए लॉन्च किया COVID-19 परीक्षण वाहन, इन सुविधाओं को जोड़ा

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं साथ ही इस महामारी से लड़ने के नए-नए तरीके भी इजाद किए जा रहे हैं.  केरल के अलप्पुझा में आज एक मोबाइल COVID19 परीक्षण वाहन लॉन्च किया गया.

केरल में गांव-गांव तक कोरोना जांच के लिए लॉन्च किया COVID-19 परीक्षण वाहन, इन सुविधाओं को जोड़ा

केरल के अलप्पुझा में मोबाइल COVID-19 परीक्षण वाहन लॉन्च किया गया

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं साथ ही इस महामारी से लड़ने के नए-नए तरीके भी इजाद किए जा रहे हैं.  केरल के अलप्पुझा में आज एक मोबाइल COVID19 परीक्षण वाहन लॉन्च किया गया. इस वाहन में उन सभी सावधानियों का ध्यान रखा गया है जो कोविड मरीज की जांच के दौरान जरूरी होती है. इस वाहन की लॉन्चिंग पर राज्य पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरन भी मौजूद थे. 

इस वाहन की लॉन्चिंग पर चर्चा करते हुए डॉक्टर प्रवीण ने मी़डिया से कहा कि केरल के अलपुझा में ऐसे वाहन की जरूरत थी, जो ग्रामीण इलाकों में जाकर कोरोना सैंपल इकट्ठे कर सके. उन्होंने कहा कि केरल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसी चिंता को देखते हुए इस वाहन का निर्माण किया गया है, उन्होंने बताया कि इस वाहन में टेली मेडिसीन और सार्वजनिक ऐलान के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, ताकि हम गांव-गांव जाकर न सिर्फ जांच कर सके बल्कि कोरोना से जुड़ी जानकारियां भी लोगों तक साझा कर सकें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि केरल में शुक्रवार को 62 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, एअर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के दो सदस्य और दो कैदी शामिल हैं. इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,150 हो गए. खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर आठ हो गई.