यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

खुर्शीद-आयोग में टकराव खत्म : सूत्र

खास बातें

  • सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग का कहना है कि मुस्लिम कोटा पर बयान को लेकर सलमान खुर्शीद के खेद जताने के साथ ही यह विवाद खत्म हो गया है।
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने सलमान खुर्शीद की चिट्ठी मिलने के बाद टकराव खत्म करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग का कहना है कि मुस्लिम कोटा पर बयान को लेकर सलमान खुर्शीद के खेद जताने के साथ ही यह विवाद खत्म हो गया है।

इस मामले में राष्ट्रपति तक शिकायत पहुंचने के बाद सलमान खुर्शीद ने कल मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी को चिट्ठी लिखकर पहली बार अपने बयान पर खेद जताया। सलमान खुर्शीद ने कहा है कि वह हमेशा कानून को मजबूत करने का काम करते रहे हैं और उन्होंने कभी भी चुनाव आचार संहिता तोड़ने की कोशिश नहीं की। चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में खुर्शीद ने इस पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपने बयान पर खेद जताया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com