यह ख़बर 19 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पुरुलिया कांड : एक्सपायर्ड वारंट लेकर गई सीबीआई

खास बातें

  • पुरुलिया हथियार कांड के आरोपी किम डेवी के प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई टीम कोपेनहेगन में है, लेकिन टीम जो वारंट लेकर गई उसकी मियाद खत्म हो चुकी है।
New Delhi:

कोपेनहेगन की एक अदालत पुरुलिया हथियार मामले में आरोपी किम डेवी को भारत के हवाले करने के मामले की सुनवाई करेगी। पुरुलिया में हथियार गिराए जाने के मामले में डेवी मुख्य आरोपी है। सीबीआई की टीम डेवी के प्रत्यर्पण के लिए कोपेनहेगन गई है, लेकिन डेवी के वकील ने उसके खिलाफ जारी वारंट पर सवाल उठाया और कहा कि उसकी मियाद खत्म हो चुकी है। कोलकाता की अदालत की ओर से भेजी गई फाइल में एक वारंट है, जो 3 जनवरी को ही एक्सपायर हो गया है, लेकिन सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि सीबीआई के पास अब सही कागजात मौजूद हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com