आने वाले दिनों में बढ़ेंगी मानवजनित आपदाएं : किरण रिजिजू

आने वाले दिनों में बढ़ेंगी मानवजनित आपदाएं : किरण रिजिजू

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में मानवनिर्मित आपदाएं बढ़ सकती हैं। रिजिजू राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ग्यारहवें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे।

आपदा प्रबंधन के लिए राज्यों से ढांचा तैयार करने की अपील
रिजिजू ने आपदा प्रबंधन के लिए राज्यों से अपना ढांचा तैयार करने की अपील की है। रिजिजू ने कहा कि भारत का क्षेत्रफल अमेरिका से तीन गुना कम है जबकि जनसंख्या अमेरिका से पांच गुना है। इन हालात में भारत को अपनी जरूरतों के लिए विस्तार के साथ-साथ बगैर चेतावनी के आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को भी झेलना होगा। लिहाज़ा सभी राज्यों को विकास की योजनाओं के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का ढांचा भी दुरुस्त करना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में केंद्र और राज्यों ने एक टीम की तरह काम नहीं किया तो परिणाम झेलने होंगे। रिजिजू ने राज्यों से अपील की कि वे आपदाओं से निपटने के लिए अपने संसाधन जुटा लें। आपदाओं से निपटने की पूर्व तैयारी के महत्व पर जोर देते हुए गृह राज्यमंत्री ने दावा किया कि अगर आपदाओं से निपटने की तैयारी पुख्ता हो तो देश की विकास दर में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।