कुडनकुलम की दूसरी परमाणु इकाई में रविवार से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद

कुडनकुलम की दूसरी परमाणु इकाई में रविवार से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद

कुडनकुल संयंत्र की पहली इकाई ने अक्टूबर, 2013 में काम करना शुरू किया था

खास बातें

  • दोनों इकाइयों का निर्माण भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत किया गया है
  • प्रत्येक रिएक्टर की क्षमता 1,000 मेगावाट बिजली पैदा करने की है
  • पहली इकाई से मई, 2016 तक 577.70 करोड़ यूनिट बिजली पैदा हो चुकी
चेन्नई:

कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में वैज्ञानिक इसकी दूसरी इकाई को रविवार शाम तक उत्पादन शुरू करने की स्थिति में ला देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रविवार शाम से इस इकाई में उत्पादन शुरू करने का पहला प्रयास किया गया था और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। हमें उम्मीद है कि रविवार देर शाम तक इस इकाई से अंतिम तौर पर उत्पादन शुरू होने की स्थिति बन जाएगी।

परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड ने भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम को इस इकाई से उत्पादन प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत कार्य करने वाला एक सार्वजनिक उपक्रम है।

अधिकारी ने बताया, 'उत्पादन शुरू करने की प्रक्रिया अभी जारी है।' कुडनकुलम की दोनों इकाइयों का निर्माण भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत किया गया है। इसके प्रत्येक रिएक्टर की क्षमता 1,000 मेगावाट बिजली पैदा करने की है। इसकी पहली इकाई ने अक्टूबर, 2013 में कार्य करना शुरू किया था, जिससे मई, 2016 तक 577.70 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की जा चुकी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com