पाकिस्तान में हुए बुरे बर्ताव से अब और ज्यादा दुखी है कुलभूषण जाधव का परिवार : संबंधी

रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए कहा कि परिवार काफी दुखी है और वह अपनी पाकिस्तान की यात्रा पर बोलने के मूड में नहीं हैं.

पाकिस्तान में हुए बुरे बर्ताव से अब और ज्यादा दुखी है कुलभूषण जाधव का परिवार : संबंधी

(फाइल फोटो)

खास बातें

  • कुलभूषण जाधव के एक रिश्तेदार ने दी जानकारी.
  • पहले से अब और ज्यादा दुखी है परिवार.
  • बातचीत के दौरान परिवार को अपने मूल मराठी में बोलने की भी अनुमति नहीं थी.
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के एक रिश्तेदार ने बताया कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी पाकिस्तान में हुए खराब व्यवहार से पहले से अब और ज्यादा दुखी हैं. रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए कहा कि परिवार काफी दुखी है और वह अपनी पाकिस्तान की यात्रा पर बोलने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं और अधिक इस पर बात नहीं कर सकता क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और भारत सरकार की देख-रेख में है. अगर मैं इसके बारे में कुछ बोलता हूं, तो यह प्रक्रिया में बाधा बन सकता है. जाधव को आठ महीने पहले मौत की सजा सुनाई गई थी तब से सोमवार को पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी चेतना और मां अवंती से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू

परिवार की 45 मिनट की मुलाकात में जाधव के साथ परिवार को किसी तरह के शारीरिक संपर्क की अनुमति नहीं थी. इंटरकॉम का उपयोग करते हुए एक ग्लास स्क्रीन से उनसे बात हुई साथ ही पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में बातचीत के दौरान परिवार को अपने मूल मराठी में बोलने की भी अनुमति नहीं थी. रिश्तेदार ने बताया कुलभूषण जाधव का परिवार इस यात्रा के बाद से पहले की तुलना में अब और भी अधिक उदास है.

VIDEO : कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान के सलूक पर सवाल​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com