डॉ. कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
नाबालिग के साथ रेप केस में पिछले पांच से ज्यादा का समय काट चुके आसाराम पर जोधपुर कोर्ट का फैसला आ चुका है. कोर्ट ने आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि दो अन्य आरोपियों को 20-20 साल की कैद की फैसला दिया है. फैसला आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास ने आसाराम पर फैसला और सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद ही प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए एक कविता लिखकर रिएक्शन दिया है.
आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाया
पुरखों ने सच कही है बापू ,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 25, 2018
‘स्वर्ग-नरक’ सब यही है बापू ,
रुतबे-धन-सत्ता से बढ़कर ,
कर्मों की एक बही है बापू !#AsaramVerdict
बता दें कि कुमार विश्वास ऐसे मुद्दों पर हमेशा से अपनी प्रतिक्रिया देते आए हैं. उनके कविता के काफी प्रशंसक हैं. इतना ही नहीं, ट्वीटर पर कुमार विश्वास के 4.65 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें फॉलो करते हैं.
VIDEO: AAP ने कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाया
Advertisement
Advertisement