कुमार विश्वास के ट्वीट पर बोले BJP नेता- 'मिल-बांट कर खाने का मजा ही कुछ और', जवाब में कहा- खाने नहीं दे रहा था तभी तो...

आम आदमी पार्टी के नेता व मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और बीजेपी नेता आरके सिन्हा के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत काफी वायरल हो रही है.

कुमार विश्वास के ट्वीट पर बोले BJP नेता- 'मिल-बांट कर खाने का मजा ही कुछ और', जवाब में कहा- खाने नहीं दे रहा था तभी तो...

आम आदमी पार्टी के नेता व कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas)- फाइल फोटो

खास बातें

  • कुमार विश्वास के ट्वीट पर बीजेपी नेता ने किया कमेंट
  • कहा- मिल-बांट कर खाने का मजा ही कुछ और
  • जवाब में कुमार विश्वास बोले- खाने नहीं दे रहा था तभी तो...
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के नेता व मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और बीजेपी नेता आरके सिन्हा के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत काफी वायरल हो रही है. कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर चीकू फल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''खेत पर चीकू फले हैं! पकते ही भिजवाता हूं.'' हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने यह नहीं लिखा कि किसे और कहां भिजवाता हूं. यह ट्वीट वायरल होने पर राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता रवींद्र किशोर सिन्हा ने इस पर लिखा, ''ललचाओ मत भाई! भेजो तब न बात बने! मिल-बांट कर खाने का मजा ही कुछ और है!'' 

वकीलों और पुलिस की झड़प पर कुमार विश्वास ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर लिखा- दोनों ने मिलकर...

इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए खुद को राजनीति में असफल होने का कारण मजेदार तरीके बताया. उन्होंने रवींद्र किशोर सिन्हा के ट्वीट पर जवाब में लिखा, ''भाई जी, 'मिल-बांट' कर खाने नहीं दे रहा था तभी तो 'राजनीति' में असफल हुआ.'' बता दें कि सोमवार को कुमार विश्वास ने ट्वीट कर हिंदू महासभा और अन्य कट्टरपंथियों पर हमला बोला था. कुमार विश्वास ने हिंदू महासभा के एक नेता का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो कह रहे हैं "उनका संगठन 26 जनवरी और 15 अगस्त नहीं मनाता है वीडियो में आगे वो कहते हैं हिंदू महासभा का मानना था कि संविधान के अंदर अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना होनी चाहिए थी, सनातन संस्कृति का मिश्रण होना चाहिए था जिसे संविधान के अंदर रखा नहीं गया है जिस कारण हम इसका विरोध करते हैं."

tkn4d5u8

कुमार विश्वास ने उनके बयान पर गुस्सा जताते हुए ऐसे लोगों को जाहिल बताया है उन्होंने लिखा, '' 'इशलिए' नहीं करते हैं! तू है कौन भई? इसी संविधान के कारण मिला “आधार कार्ड-मतदाता कार्ड-पासपोर्ट” अपने हवन-कुंड में डाल और निकल ले चल दोनों तरफ़ है “जहालत” बराबर जगी हुई.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: CAA के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर मुंबई में भी सड़कों पर उतरीं महिलाएं