यह ख़बर 30 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अवैध धन के आरोप पर कुमारस्वामी करेंगे अनशन

खास बातें

  • कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं येदियुरप्पा को उनके द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जांच की घोषणा करने के लिए एक हफ्ते का समय दे रहा हूं।'
बेंगलुरू:

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को चेतावनी दी कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा यदि गौड़ा परिवार द्वारा कथित तौर पर अर्जित अवैध धन की जांच कराने की घोषणा एक सप्ताह के भीतर नहीं करते हैं तो वह आमरण अनशन करेंगे। कुमारस्वामी ने कहा, "मैं येदियुरप्पा को उनके द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जांच की घोषणा करने के लिए एक हफ्ते का समय दे रहा हूं कि गौड़ा परिवार ने अवैध तरीके से 1,500 करोड़ रुपये की सम्पत्ति अर्जित की है। यदि वह ऐसा नहीं करते तो मैं अगले शुक्रवार से विधान सौंध (राज्य सचिवालय) के सामने आमरण अनशन करूंगा।" कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष कुमारस्वामी ने कहा, "येदियुरप्पा को जांच पूरी कराने की तीन महीने की समय-सीमा भी तय करनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "यह हम येदियुरप्पा पर छोड़ते हैं कि उन्हें जांच किस से करानी चाहिए। हम किसी भी निकाय से जांच के लिए तैयार हैं।" उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को देवगौड़ा परिवार के खिलाफ तथाकथित 'आरोपपत्र' जारी किया था जिसमें उनके स्वामित्व वाली भूमि तथा आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की सूची दी गई थी। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन तथा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा द्वारा जारी 53 पृष्ठों के आरोपपत्र में कहा गया था कि "इन सम्पत्तियों का मूल्य अब 1,500 करोड़ रुपये है।" देवगौड़ा ने येदियुरप्पा को चुनौती दी थी कि यदि ये सम्पत्तियां अवैध तरीके से अर्जित की गई हैं तो वह इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराएं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com