यह ख़बर 07 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नक्सल प्रभावित लालगढ़ क्षेत्र में गोलीबारी, सात मरे

खास बातें

  • प. बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के नक्सल प्रभावित लालगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के नक्सल प्रभावित लालगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर आरोप है कि हत्यारे उसके द्वारा स्थापित एक शिविर में छुपे थे। माकपा ने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र भेजा है, जबकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से उनका इस्तीफा मांगा है। पश्चिमी मिदनापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुकेश जैन ने कहा, "नेताई गांव में बदमाशों द्वारा की गई गोलाबारी में सात लोगों की जानें गई हैं। हम छापे मार रहे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायलों को मिदनापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।" वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरोजीत कर पुरकायस्थ ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गृह सचिव जीडी गौतम ने कहा कि यह घटना क्षेत्र में माकपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव का नतीजा है। "प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस घटना में नक्सलियों की संलिप्तता नहीं है।" ग्रामीणों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब सैकड़ों ग्रामीणों ने लालगढ़ के समीप नेतई गांव में स्थानीय माकपा नेता रणजीत दंडोपाध्याय के घर में पार्टी के हथियारबंद कार्यकर्ताओं के एक शिविर को घेर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों को शिविर के सामने प्रदर्शन करने से रोकने के लिए माकपा कार्यकार्ताओं ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। एक ग्रामीण और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक ने बताया, "इस गोलीबारी में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं जिनमें आठ को गंभीर चोटें आईं हैं। बाद में एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई।" ग्रामीण ने आरोप लगाया कि माकपा ने हथियारबंद कार्यकर्ताओं को शरण देने के लिए यह शिविर लगाया है। माकपा कार्यकर्ता गांव वालों को उनके लिए भोजन पहुंचाने और बच्चों को शिविर में भेजने की धमकी देते हैं। रात के दौरान नक्सलियों से सुरक्षा और गश्त के लिए वे शिविर में बच्चों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देते हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरने वाली एक महिला की पहचान फूल कुमारी मैती के रूप में की गई है और अस्पताल ले जाते वक्त सौरभ घोरुई की मौत हो गई। वहीं अन्य ध्रुबू गोस्वामी की अस्पताल में मौत हो गई जबकि शंभूनाथ घोरुई, धीरेन सेन और काबुल पार्थो की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिलों में शनिवार को 12 घंटे का बंद का अह्वान किया है। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मिदनापुर कस्बे में जाकर घायलों से मिलीं। वह शनिवार को लालगढ़ जाएंगी। जिले के माकपा नेतृत्व ने हालांकि ग्रामीणों के आरोप को खारिज किया है। उनका कहना है कि उस इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं के शिविर मौजूद नहीं हैं। माकपा मंत्री और स्थानीय नेता सुशांत घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने बाहरी गुंडों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com