राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो.
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दावा किया है कि 'चोर दरवाजे' से देश में आरक्षण समाप्त किया जा रहा है. यह सब कवायद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में 13 प्वॉइंट रोस्टर लागू कर किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या साढ़े तीन लाख खाली पदों को बगैर आरक्षण के भरा जाएगा? लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा-उच्च शिक्षा में SC,ST,OBC रिजर्वेशन खत्म होने और 13 प्वॉइंट रोस्टर लागू होने के बाद नौकरियों का पहला विज्ञापन आ गया है. इसमें एक भी पद SC,ST,OBC के लिए नहीं है. मनुवादियों ने चोर दरवाज़े से आरक्षण समाप्त कर दिया.क्या अब साढ़े तीन लाख खाली पद इसी तरीके से भरे जाएंगे?दरअसल लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के 25 जनवरी 2019 को जारी एक कथित विज्ञापन का हवाला दिया. जिसमें विभिन्नव विभागों में 33 शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी. इसमें सभी पद अनारक्षित दिखाए गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए बताया कि 13 प्वॉइंट रोस्टर के चलते भर्ती में आरक्षण की व्यवस्था गायब है.
यह भी पढ़ें- आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा- ...उसे कहो मैं मरा नहीं हूं
उच्च शिक्षा में SC,ST,OBC रिजर्वेशन खत्म होने और 13 प्वायंट रोस्टर लागू होने के बाद नौकरियों का पहला विज्ञापन आ गया है। इसमें एक भी पद SC,ST,OBC के लिए नहीं है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 27, 2019
मनुवादियों ने चोर दरवाज़े से आरक्षण समाप्त कर दिया।
क्या अब साढ़े तीन लाख खाली पद इसी तरीके से भरे जाएंगे? pic.twitter.com/gB9bsqBpvr
यह भी पढ़ें- IRCTC घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, अगली सुनवाई 11 फरवरी को
तेजस्वी भी उठा चुके हैं सवाल
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए लागू 13 प्वॉइंट रोस्टर सिस्टम पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहाकि लंबे संघर्ष के बाद उच्च शिक्षा में हासिल संवैधानिक आरक्षण को मनुवादी मोदी सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है. 200 प्वाइंट रोस्टर के लिए सरकार द्वारा दायर कमजोर SLP को सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दिया गया है.उन्होंने कहा है कि अब विभागवार आरक्षण, यानी 13 प्वाइंट रोस्टर लागू होगा. SC/ST एक्ट की तरह यहां भी सरकार ने धोखा दिया. HRD मंत्री अध्यादेश लाने की बात कर पलट चुके हैं. सवर्ण आरक्षण चंद घंटों में लाने वाले बहुजनों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. उच्च शिक्षा के दरवाजे अब बहुसंख्यक बहुजन आबादी के लिए बंद हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement