चुनाव से पहले ही बीजेपी, आरएसएस के सीने में बैठ गया है हार का खौफ : लालू

फाइल फोटो

पटना:

जनता परिवार के विलय, उससे जुड़े मुद्दों और इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गठबंधन की सबसे ज्यादा चिंता और बेचैनी बीजेपी, आरएसएस और बीजेपी समर्थित कुछ मीडिया घरानों को है। चुनाव से पहले ही हार का खौफ इनके सीने में बैठ गया है।

लालू ने ट्वीट कर कहा, 'गठबंधन की सबसे ज्यादा चिंता व बेचैनी बीजेपी, आरएसएस और बीजेपी समर्थित कुछ मीडिया घरानों को है। चुनाव से पहले ही हार का खौफ इनके सीने में बैठ गया है'।

इससे पहले लालू ने शुक्रवार को अररिया में कहा था कि सीटों का गठबंधन समय रहते हो जाएगा। आज राज्य की जनता की मांग है कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़े और इस गठबंधन में एनसीपी भी साथ दे ताकि संप्रदायिक शक्तियों को राज्य से अलग रखा जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि लालू ने बीती चार जून को ट्वीट कर बीजेपी को अपना सबसे बडा दुश्मन बताते हुए कहा था कि उसे हराने के लिए वह कोई भी त्याग कर सकते हैं।