स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर हुईं बीमार, बंगविभूषण सम्मान समारोह टला

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर हुईं बीमार, बंगविभूषण सम्मान समारोह टला

खास बातें

  • 20 अक्‍टूबर को मुंबई में उनके निवास पर होना था यह समारोह
  • बांग्‍ला में गाए गीतों के लिए लता को दिया जाना था यह सम्‍मान
  • सौरव गांगुली, अमजद अली खान, मन्‍ना डे को भी मिल चुका यह अवार्ड
कोलकाता:

भारत की 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर को 20 अक्टूबर को बंगविभूषण से सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम लता के अस्वस्थ होने के चलते टाल दिया गया है. सारेगामा इंडिया के चेयरमैन संजीव गोयनका ने सोमवार को यह जानकारी दी.

गोयनका ने बयान जारी कर कहा, "लता मंगेशकर अस्वस्थ हैं. इसलिए 20 अक्टूबर को मुंबई स्थित उनके आवास पर होने वाला बंगविभूषण सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है."अब लता मंगेशकर को बंगविभूषण सम्मान से नवाजने के लिए मुंबई में ही संभवत: नवंबर में समारोह का आयोजन किया जा सकता है. गोयनका ने कहा, "हम सभी लता मंगेशकर के अस्वस्थ होने की खबर सुनकर दुखी हैं और हम जल्द से जल्द उन्हें स्वस्थ देखना चाहते हैं."

बंगाल सरकार ने लता मंगेशकर द्वारा बांग्ला में गाए गीतों के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान करने का फैसला किया है.बंगविभूषण सम्मान 2011 में शुरू किया गया और अब तक इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित की गई हस्तियों में बैले नृत्यांगना अमला शंकर, सरोद वादक अमजद अली खान, प्रख्यात गायक मन्ना डे, लेखिका महाश्वेता देवी, फुटबाल खिलाड़ी साइलेन मन्ना, ओलिंपिक खेल चुके हॉकी खिलाड़ी लेस्ली क्लाउडियस, चित्रकार जोगेन चौधरी, लेखक शीर्षेदु मुखोपाध्याय, फिल्म निर्देशक गौतम घोष, शास्त्रीय संगीत समीक्षक अजोय चक्रवर्ती और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com