दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 8 महीनों में सबसे कम, बीते 24 घंटे में सामने आए 486 केस

 24 घंटे में 780 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 6,14,026 हो गया है. 

दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 8 महीनों में सबसे कम, बीते 24 घंटे में सामने आए 486 केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली :

Coronavirus Update In Delhi : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.63 फीसदी दर्ज की गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट पहली बार 97.64 फीसदी रहा है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की बात करें तो इसकी दर 0.66 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. 

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 19 मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही शहर में मौत का कुल आंकड़ा 10,644 हो गया है. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 4168 है जिनमें होम आइसोलेशन के मरीज 2015 हैं.

आपको बता दें कि 8 मई के बाद से दिल्ली में सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या रही है. 8 मई 2020 को दिल्ली में 4230 एक्टिव मरीज थे. जो कि आज 4168 है.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 486 केस सामने आए है. इसके साथ ही मरीजों का कुल आंकड़ा 6,28,838 हो गया है. 24 घंटे में 780 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 6,14,026 हो गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले 24 घंटे में 77,522 टेस्ट हुए हैं, जिनमें RTPCR टेस्ट 43,347 और एंटीजन 34,175 है. इसके साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 91,58,755 हो गया है. दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.69 फीसदी है.