Parliament Session: अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए राज्यसभा में बोले PM मोदी- दूसरा सदन है, दोयम नहीं

Parliament winter session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ होने से पहले कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से आरंभ होकर 13 दिसंबर तक चलेगा.

Parliament Session: अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए राज्यसभा में बोले PM मोदी- दूसरा सदन है, दोयम नहीं

पीएम मोदी

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ होने से पहले कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से आरंभ होकर 13 दिसंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान उच्च स्तर की चर्चाएं होनी चाहिए जिसमें सभी सांसद शामिल हों. सत्र प्रारंभ होने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं.' संसद के सत्र के दौरान सुस्त होती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों के संकट और जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की हिरासत को लेकर बात हो सकती है. महाराष्ट्र की अस्थिर राजनीतिक स्थिति की पृष्ठभूमि को लेकर भी चर्चा होगी. जहां सत्तारूढ़ बीजेपी लंबे समय से सहयोगी रही शिवसेना से अलग हो गई है. अब यहां सरकार गठन के लिए शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन द्वारा एकजुट होने के लिए तैयार है. इस सत्र में जिन प्रमुख विधेयकों पर चर्चा होनी है उनमें नागरिकता संशोधन विधेयक शामिल है, जिसे सरकार अपने पिछले कार्यकाल में पारित नहीं करा पाई थी. यह एक ऐतिहासिक सत्र होगा क्योंकि इस बार राज्यसभा की 250 वीं बैठक होगी.

Here are the updates on parliament's winter session:

Nov 18, 2019 14:55 (IST)
राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राज्यसभा चुनावी राजनीति से दूर रहने वाले लोगों को भी देश और उसके विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करती है..."
Nov 18, 2019 14:54 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री तथा कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "सरकार पर नियंत्रण बनाए रखने में राज्यसभा की केंद्रीय भूमिका है..."
Nov 18, 2019 14:49 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए राज्यसभा में बोले PM मोदी- दूसरा सदन है, दोयम नहीं
Nov 18, 2019 14:40 (IST)
राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राज्यसभा चुनावी राजनीति से दूर रहने वाले लोगों को भी देश और उसके विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करती है..."
Nov 18, 2019 14:40 (IST)
भारत के 'विविधता में एकता' के सूत्र की सबसे बड़ी ताकत राज्यसभा में नज़र आती है : राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Nov 18, 2019 14:39 (IST)
राज्यसभा की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं, इतिहास बनाया भी है और कई बार इतिहास मोड़ने का काम भी किया है.
Nov 18, 2019 14:28 (IST)
राज्यसभा की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं, इतिहास बनाया भी है और कई बार इतिहास मोड़ने का काम भी किया है.
Nov 18, 2019 14:25 (IST)
राज्यसभा की 250 सत्रों तक आगे बढ़ती रही यात्रा में जिन जिन ने योगदान दिया है वे अभिनंदन के अधिकारी हैं. उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा
Nov 18, 2019 14:24 (IST)
राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित कर रहे पीएम मोदी: इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखे, बदले हालात के हिसाब से ढाला. 
Nov 18, 2019 14:22 (IST)
सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भारतीय राजनीति में राज्यसभा ने एक विशेष भूमिका निभाई है. उन्होंने मौजूदा परिदृष्य के अनुसार, राज्यसभा को अपनी भूमिका के बारे में सम्यक विचार करने का सुझाव दिया.
Nov 18, 2019 14:05 (IST)
तीन बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा
Nov 18, 2019 13:26 (IST)
नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर में हिरासत में रखे जाने का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस, द्रमुक और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा में सरकार पर निशाना साधा और लोकसभा अध्यक्ष से सरकार को अब्दुल्ला को तत्काल रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया. इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बर्हिगमन किया.
Nov 18, 2019 12:42 (IST)
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में चार नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई. लोजपा के प्रिंस राज, भाजपा की हिमाद्री सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के श्रीनिवास दादा पाटिल और द्रमुक के डी एम कथिर आनंद ने शपथ ली.
Nov 18, 2019 12:41 (IST)
माकपा के राज्यसभा सदस्य इलामारम करीम ने कश्मीर में हालात सामान्य नहीं होने के मुद्दे पर चर्चा कराने की माँग करते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को उच्च सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
Nov 18, 2019 12:40 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Nov 18, 2019 12:38 (IST)
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज 108 दिन हो गए हैं, जब (नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता) फारुक अब्दुल्ला जी हिरासत में हैं... यह क्या ज़ुल्म हो रहा है...? हम चाहते हैं कि उन्हें संसद में लाया जाए... यह उनका संवैधानिक अधिकार है... इसके अलावा मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से SPG सुरक्षा कवर हटाए जाने का मुद्दा भी उठाना चाहता हूं..."
Nov 18, 2019 11:57 (IST)
दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में शिरकत के लिए राज्यसभा सदस्य तथा ओलिम्पिक पदक विजेता मैरी कॉम पहुंच गई हैं.
Nov 18, 2019 11:37 (IST)
प्रदूषण को लेकर संसद भवन में पोस्टर लेकर खड़े दिखे कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई. गोगोई ने कहा कि सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है. वायु प्रदूषण बच्चों के हेल्थ पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. इस पर चर्चा हो, नया कानून लेकर आये. मौजूदा कानून प्रभावी नहीं. सत्र में सरकार बताए कि क्या कानून इस पर लाने वाले हैं. 
Nov 18, 2019 11:25 (IST)
संसद में शिवसेना का प्रदर्शन. महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
Nov 18, 2019 11:18 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता डॉ फारुक अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
Nov 18, 2019 11:18 (IST)
संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने कश्मीर के सांसद धरने पर बैठे. कश्मीर से राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे और मीर फैयाज का कहना है कि कश्मीर में सरकार के दावे गलत है. साढ़े तीन महीने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है. हमारे नेता को बंद किया गया है. वहां पर हालात सामान्य नहीं है. विकास का दावा बेइमानी है. वहां बिजली नहीं है. कोई नहीं पूछ रहा है. कल तक जो मुख्यमंत्री थे आज उनको बंद कर दिया. आज सबको देशद्रोही बना दिया. कश्मीर के साथ इंसाफ हो.
Nov 18, 2019 10:27 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, 'यह बेहद महत्वपूर्ण सत्र है. इसमें सभी दलों की भागीदारी जरूरी है. उम्मीद है कि सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. यह सत्र विकास को गति देने वाला होगा.' पीएम ने कहा, 'उत्तम से उत्तम बहस होनी चाहिए. संसद में बेहतर वाद-विवाद और संवाद हो.'