राम रहीम दोषी करार- डेरा समर्थकों की हिंसा से अबतक 30 की मौत, चार राज्यों में दहशत का डेरा, 1000 उपद्रवी हिरासत में

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा.

राम रहीम दोषी करार- डेरा समर्थकों की हिंसा से अबतक 30 की मौत, चार राज्यों में दहशत का डेरा, 1000 उपद्रवी हिरासत में

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार, पंचकूला में समर्थकों का जबरदस्त हंगामा

खास बातें

  • गुरमीत राम रहीम दोषी करार
  • 28 अगस्त को आएगा फैसला
  • सेना ने पंचकूला को अपने कब्जे में लिया.
चंडीगढ़:

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. समर्थकों ने फैसले के बाद उत्पात मचाना शुरू कर दिया. कई जगह से आगजनी और पत्थरबाजी की खबरें हैं. डेरा समर्थकों ने एनडीटीवी की ओबी वैन पर हमला किया और ओबी के इंजीनियर को जख्मी कर दिया. दूसरे चैनलों की ओबी वैन पर भी हमले हुए हैं. हरियाणा के सीएम ने लोगों से शांति की अपील की है.

@ 11.32 PM डेरा समर्थक हिंसा : हरियाणा के पंचकुला में सेना की 6 टुकड़ियां, सिरसा में दो टुकड़ियां और पंजाब के मनसा 1 टुकड़ी और मुक्तसर में भी 1 टुकड़ी तैनात की गई है.

@ 11.20 PM दिनभर और शाम तक की हिंसा में  मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गई है. पंचकूला में 28  और सिरसार में दो की मौत होने की पुष्टि हो गई है.

@ 9.50 PM अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरा मुख्यालय के बाहर सेना तैनात हो गई है. सेना कह रही है कि जो बाहर जाना चाहें चले जाएं.

@ 9.30 PM अभी तक की जानकारी के अनुसार डेरा समर्थकों की हिंसा के बाद अब तक 29 लोगों को अपनी जान सेहाथ धोना पड़ा है.

@ 8.50 PM पीएम मोदी ने की शांति की अपील. कहा मैं हिंसा की निंदा करता हूं.

@ 8.40 PM यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेते हुए कहा कि राम रहीम के खिलाफ बस एक ही महिला ने आरोप लगाए हैं. उस पर इतना बवाल मचाया जा रहा है. साक्षी महाराज ने पूरे घटनाक्रम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम के करोड़ों समर्थक हैं. 

@ 8.00 PM राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की शांति बनाए रखने की अपील.

@ 7.40 PM सिरसा में भी हंगामा, 2 की मौत

@ 7.20 PM 1000 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया.

@7.08 PM डेरा समर्थकों की हिंसा में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हैं.

@ 6.48 PM सरकार की ओर से बयान, पंचकुला से उपद्रवियों को खदेड़ा गया. बाहरी इलाके से भी निकाला जा रहा है.

@ 6.45 PM हरियाणा सरकार का आदेश, जो पुलिस वाले भीड़ से डरकर भागे वे निलंबित किए जाएंगे.

@ 6.44 PM हाईकोर्ट की फुल ब ेंच की सुनवाई इस मुद्दे पर कल.

@ 6.42 PM पंचकूला में एक डेरा समर्थक की मौत.

@ 6.40 PM पंचकूला में मरने वालों की संख्ाया 17 हुई.

@6.28 PM: पंचकूला में 13 लोगों की मौत : एजेंसी.

@6.09 PM: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा की संपत्ति की लिस्ट मांगी है. संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी.

@5.48 PM: राम रहीम के समर्थकों का 4 राज्यों में उत्पाद, पंचकूला में 1000 से ज्यादा लोग हिरासत में.

@5.42 PM: पंचकूला हिंसा में 12 लोगों की मौत : PTI.

@5.34 PM: आनंदविहार स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगाई आग, गाजियाबाद के लोनी में तोड़फोड़.

@5.31PM : गुरमीत राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल ले जाया जा रहा है.

@5.14 PM: ANI के मुताबिक- पंचकूला में 70 लोग घायल हुए हैं, जो सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती हैं. 

@5.11 PM: पंचकुला से हमारे संवाददाता के अनुसार- फ्लैग मार्च की भांति पुलिस की गाड़ियां पंचकुला की सड़कों पर दिखाई दे रही हैं. यहां पर लोग छतों पर डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर लोग डरे हुए हैं.

@5.10PM: सेना की निगरानी में गुरमीत राम रहीम को कोर्ट परिसर से सेना के हेडक्वार्टर भेजा जाएगा. अभी तक की जानकारी के अनुसार- 3-5 लोगों के मारे जाने की खबर है. पंचकुला में 100 के करीब गाड़ियों को आग लगा दी गई है.

@5.10 PM : हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुंची, बस जलाई गई

@5.07 PM: पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाली 350 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बताया है कि वह पंजाब में हिंसा होने नहीं देंगे. बता दें कि पंजाब में दो स्टेशनों को पहले ही आग के हवाले कर दिया गया है.

@5.05 PM: हमारे रिपोर्टर के अनुसार- पंचकुला के आसमान में धुआं छा गया है. यहां पर प्रशासन हेलीकॉप्टर की मदद से शहर पर नजर रखे हुए है.

@5.00PM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल की इमरजेंसी बैठक कर रहे हैं.

panchqula

@4.57 PM: राजनाथ सिंह ने मनोहर लाल खट्टर और अमरिंदर सिंह से फोन पर बातचीत की

@4.56 PM: सिरसा में भीड़ को काबू और आगजनी को रोकने के लिए पुलिस कर रही है हवा में फायरिंग

@4.49 PM: पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में 5 लोगों की मौत : PTI

dera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


@4.46 PM: डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम इसके खिलाफ अपील करेंगे.

@4.40 PM: यूपी के कई शहरों में अलर्ट, दिल्ली में अलर्ट

@4.23 PM: पंचकूला में बेकाबू हुए डेरा समर्थक, आयकर भवन को आग लगाई गई, पंजाब के कई शहरों में कर्फ्यू

@4.03 PM: डेरा समर्थकों का हंगामा, पुलिस नाकाम, मलोट रेलवे स्टेशन को आग लगाई.

@4.00 PM: डेरा समर्थकों ने की हवा में फायरिंग, कई दुकानों में तोड़फोड़.

dera


@3.57 PM: पंचकूला में हंगामा, कोर्ट की तरफ जाने की कोशिश में डेरा समर्थक, कई जगह से भागती दिखी पुलिस

@.3.50 PM: एनडीटीवी की ओबी वैन पर डेरा समर्थकों का हमला, ओबी वैन का इंजीनियर हुआ घायल.

VIDEO: डेरा समर्थकों का हंगामा


@3.44 PM: समर्थकों के गुंडागर्दी करने की खबरों के बीच पुलिस ने कहा- स्थिति कंट्रोल में है.

@3.30 PM: डेरा समर्थकों को हटाने की कार्रवाई शुरू, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

@3.22 PM: पंचकूला में सेना ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राम रहीम को सेना की अस्थायी जेल में ले जाया जा रहा है.

@ 3.15 PM: गुरमीत राम रहीम को कोर्ट के भीतर की हिरासत में लिया गया. अंबाला जेल ले जाया जा रहा है

@3.05 PM: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप केस में दोषी करार, सजा पर फैसला 28 अगस्त को

@2.56 PM: गुरमीत राम रहीम कोर्ट रूप में हाथ जोड़े खड़े हैं.

@2.54 PM: गुरमीत राम रहीम पर फैसला थोड़ी देर में, पंचकूला के रिहाइशी इलाकों की बिजली काटी गई

@2.44 PM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. 
 
dera


@2.40 PM: गुरमीत राम रहीम कोर्ट के अंदर मौजूद, समर्थकों ने सड़कों पर शोर मचाना शुरू किया

@2.30 PM: कोर्ट परिसर में बीएसएफ, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौजूद

@2.03 PM: पंचकूला कोर्ट पहुंचे गुरमीत राम रहीम, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

@1.23 PM: पंचकूला पहुंचे गुरमीत राम रहीम, सिर्फ 2 ही गाड़ियों को कोर्ट परिसर में जाने की इजाजत मिली

@1.15 PM: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लोगों से की अपील शांति बनाए रखें

@12.36 PM: हरियाणा सरकार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है. बाबा को समय से कोर्ट में पेश किया जाए. पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग हो. हालात बिगड़े तो पुलिस जिम्मेदार है. पुलिस को जैसे निपटना हो निपटे. नेता बीच में आएं तो FIR हो.

@12.29 PM: डीजीपी के मुताबिक- गुरमीत राम रहीम के काफिले में सिर्फ दो गाड़ियों को जाने की इजाजत मिली है. वह करीब 400 गाड़ियों को काफिले के साथ निकले थे. 

@11.55 AM: पंचकूला के आसपास हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
 
helicopter


@11.35 AM: डेरा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आश्रम से 25 से 30 गाड़ियां गई हैं. रास्ते में लोग जुड़ते गए

@11.30 AM: गुरु जी ने बार-बार शांति बनाए रखने की अपील की है, शांति भंग करने की जो आशंकाएं हैं वो निराधार हैं : डेरा प्रवक्ता

@11.15 AM: सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा जाने वाली 200 से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. पंचकुला में गुरमीत राम रहीम के लाखों समर्थक जुटे हुए हैं.

@11.05 AM: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ विशेष सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में सजा सुनाये जाने से पहले सेना की टुकड़ियां आज पंचकूला पहुंच गईं. 

@10.58 AM:हरियाणा के डीजीपी ने कहा- शांति व्यवस्था कायम है. हम पर भरोसा रखिए, सब शांतिपूर्ण तरीके से होगा.

@10.15 AM: सिरसा का दलबीर सिंह स्टेडियम भी अस्थायी जेल में तब्दील किया गया
 
dera case


@10.05 AM: राम रहीम के पंचकुला की ओर जाने के बाद से उनके समर्थक परेशान हैं.
 
dera supporters


@9.33 AM: सिरसा में गुरमीत राम रहीम के भक्त भावुक होकर रोते दिखे

@9.20 AM: पंचकूला में रातभर डटे रहे लोग, जवान रहे मुस्तैद, लेकिन माहौल रहा शांतिपूर्ण
 
car



@9.06 AM पंचकूला कोर्ट के लिए करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले गुरमीत राम रहीम, किले में तब्दील हुआ कोर्ट

@8.40 AM गुरमीत राम रहीम पर क्या है केस, जानें पूरा मामला

@8.19 AM- आज दोपहर ढाई बजे फ़ैसला आने की उम्मीद है. डेरा समर्थक डटे हुए हैं. पंचकूला में फ्लैग मार्च भी किया गया है.
dera chief


पढ़ें: गुरमीत राम रहीम ने अपने अनुयायियों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, जारी किया वीडियो​

हटने की अपील के बावजूद डटे हैं समर्थक
डेरा प्रमुख ने वीडियो मैसेज के जरिए अपने समर्थकों को शांति बनाए रखने की अपील की और घर लौट जाने को कहा. हाइकोर्ट ने भी हरियाणा के डीजीपी को समर्थकों को हटाने का निर्देश दिया है. बावजूद उसके राम रहीम के समर्थक डटे हुए हैं.  सिरसा में डेरा के करीब 50 हजार अनुनायी मौजूद हैं.

पढ़ें: पंचकूला के जिमखाना क्लब बाग से डेरा समर्थकों को हटाने की कार्रवाई जारी

डीजीपी ने कहा- फिलहाल हालात काबू में
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु का कहना है फिलहाल हालात काबू में हैं. पुलिस के अलावा पंचकुला में केंद्रीय सुरक्षाबलों को भी तैनात कर दिया गया है, क्योंकि राम रहीम के समर्थकों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुज़ुर्ग, बच्चे भी हैं, ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. 

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट 72 घंटे के लिए बंद
इस बीच हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट 72 घंटे के लिए बंद हैं. पंजाब जाने वाली 22, हरियाणा जानेवाली 7 ट्रेनें रद्द हो गई हैं, जबकि पंचकुला के लिए बस भी प्रभावित है. फैसले को देखते हुए पंजाब और हरियाणा के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ़्तर बंद हैं.

VIDEO: गुरमीत राम रहीम की समर्थकों से अपील
गुरमीत राम रहीम की अपील
गुरमीत राम रहीम ने कहा- सभी से अपील है कि मैंने पहले भी शांति बनाए रखने के लिए कहा था. पंचकुला जाने के लिए मना किया था. जो भी डेरा प्रेमी पंचकूला गए हैं, वह कृपया वापस अपने घर चले जाएं. फ़ैसला मुझे सुनना है. मैं स्वयं जाकर फैसला सुनूंगा. हम लोगों को कानून का सम्मान करना चाहिए. शांति बनाए रखिए.