दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे देश को करेंगे समर्पित

प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) का उद्घाटन किया.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे देश को करेंगे समर्पित

दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे का उद्घाटन कर रोड शो कर रहे हैं पीएम मोदी

खास बातें

  • दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पर पीएम मोदी का रोड शो.
  • ईस्टर्न पिरिफल एक्सप्रेसवे का भी आज उद्घाटन.
  • बागपत में पीएम मोदी की जनसभा.
नई दिल्ली:

प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को देशवासियों को एक और सौगात देने जा रहे हैं.थोड़ी देर में वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे.इससे पहले पीएम मोदी ने आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) के पहले हिस्से का उद्घाटन कर दिया. पीएम मोदी रोड शो के लिए जीप पर सवार हो गये हैं और अब रोड शो उनका शुरू हो चुका है. पीएम मोदी के रोड शो में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है और मल्टलेवल कैमरे लगे हैं. रोड शो के बाद पीएम मोदी 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पिरिफेरल एक्सप्रेसवे (eastern peripheral expressway) का उद्घाटन करेंगे. यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है. इस पर छह किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर से बागपत जाने का कार्यक्रम है जहां वह पूर्वी बाहरी एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित करेंगे. बागपत में पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वहां प्रदर्शनी तथा 3 डी मॉडल का उद्घाटन करेंगे. 
 

पीएम मोदी का रोड शो और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन LIVE Updates:


- पीएम मोदी का रोड शो संपन्न हो गया है.

- थोड़ी देर में गाजीपुर पहुचेंगे पीएम मोदी. सड़क के दोनों ओर से मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं.

- पीएम मोदी का काफिला रोड शो में अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहा है.  -  पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं और उनके साथ नितिन गडकरी भी हैं मौजूद. रोड शो लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें - पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया और जीप पर सवार होकर वह रोड शो के लिए निकल गये. इस दौरान नितिन गडकरी भी थे मौजूद.
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिये आधारशिला पांच नवंबर 2015 को रखी थी. खास बात है कि यह देश का पहला राजमार्ग है जहां सौर बिजली से सड़क रोशन होगी. इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचयन की व्यवस्था होगी. साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा 40 झरने होंगे. इसे रिकार्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है. इस एक्सप्रेस वे पर 8 सौर संयंत्र हैं जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है. 

ईस्टर्न पेरिफ़ेरल एक्सप्रेसवे की खास बातें
  1. 135 किमी लंबाई, 11 हज़ार करोड़ लागत. 406 छोटे बड़े पुल बनाए गए हैं.
  2. पहले कुंडली से पलवल 4 घंटे लगते थे अब ये दूरी सवा घंटे में पूरी होगी.
  3. दिल्ली का ट्रैफ़िक क़रीब 27 फ़ीसदी कम हो जाएगा. रोज़ाना क़रीब 50 हज़ार वाहन बिना दिल्ली आए हरियाणा से यूपी चले जाएंगे

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खास बातें 
  1. 90 किमी लंबाई. लागत 841 करोड़
  2. 3 घंटे का सफ़र अब 45 मिनट में 
  3. सोलर पावर से लैस देश का पहला हाइवे
  4. 8 सोलर प्लांट, 4 हज़ार किलो वॉट बिजली उत्पादन
  5. हर 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
  6. यमुना ब्रिज पर दोनों ओर सोलर सिस्टम
  7. दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक
  8. दोनों ओर 1.5 मीटर चौड़ा पैदल यात्री ट्रैक
  9. तीन चरण में बन रहा है एक्सप्रेसवे
  10. पहला चरण- निज़ामुद्दीन से यूपी गेट- पूरा
  11. दूसरा चरण- यूपी गेट से डासना- काम जारी
  12. तीसरा चरण- डासना से मेरठ- काम जारी

VIDEO: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के एक हिस्से का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com