चीन के राष्ट्रपति के साथ शिखर वार्ता में बोले पीएम मोदी, मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने द्विपक्षीय संबंधों में और अधिक सुधार के बारे में ‘‘सार्थक विचारविमर्श’’ किया.  समीपवर्ती मामल्लापुरम में मोदी और चिनफिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक आज संपन्न हो गई.

चीन के राष्ट्रपति के साथ शिखर वार्ता में बोले पीएम मोदी, मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे

पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने द्विपक्षीय संबंधों में और अधिक सुधार के बारे में ‘‘सार्थक विचारविमर्श'' किया.  समीपवर्ती मामल्लापुरम में मोदी और चिनफिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक आज संपन्न हो गई. भारत आने के लिए चीनी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में ‘‘चेन्नई कनेक्ट'' से नया अध्याय जुड़ेगा. अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अंग्रेजी, तमिल और मंदारिन में ट्वीट किए. शुक्रवार को भी उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के भारत आगमन पर उनका स्वागत करते हुए तथा द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उनके साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक की सफलता की कामना करते हुए तीनों भाषाओं ... अंग्रेजी, तमिल और मंदारिन में ट्वीट किया था. 

XI Jinping's Visit to India Highlights: 

Oct 12, 2019 12:02 (IST)

मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी  (PM Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के बीच महाबलीपुरम में ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में करीब एक घंटे तक शिखर वार्ता चली. इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि हम एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हैं. मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे. 
Oct 12, 2019 10:19 (IST)
महाबलीपुरम में शिखर वार्ता
Oct 12, 2019 10:02 (IST)
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का काफिला कोवालम के लिए रवाना, वहां पीएम मोदी के साथ होगी बैठक
Oct 12, 2019 09:09 (IST)
चेन्नई : राष्ट्रपति शी चिनफिंग के स्वागत के लिए चीनी समुदाय के लोग होटल के सामने इकट्ठा हुए
Oct 12, 2019 09:07 (IST)
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आज के कार्यक्रम
  • 9:50 बजे : ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में आगमन
  • 10 बजे : ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में आपसी बातचीत 
  • 10:50 बजे : ताज फिशरमैन के टैंगो हॉल में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत
  • 11: 45 बजे : प्रधानमंत्री द्वारा लंच का आयोजन
  • 12:45 बजे : चेन्नई एयरपोर्ट के लिए रवानगी
  • 1.30 बजे:  भारत से रवाना