एक घटना में बाल-बाल बचे थे जेट एयरवेज के यात्री, जांच के आदेश दिए गए

एक घटना में बाल-बाल बचे थे जेट एयरवेज के यात्री, जांच के आदेश दिए गए

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • विमान उड़ान भरने के बाद आवश्यक चढ़ाई पर पहुंचने में असफल रहा
  • 'पूरे रनवे' का इस्तेमाल करने में पायलट की असफलता रही वजह
  • विमान के कमांडर को ड्यूटी से हटा दिया गया है.
नई दिल्ली:

मुंबई के लिए लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के एक विमान पर सवार कम से कम 246 यात्री एक घटना में बाल बाल बचे थे. उस दौरान बोइंग 777-300 ईआर विमान उड़ान भरने के बाद आवश्यक चढ़ाई पर पहुंचने में असफल हो गया था.

सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, 30 अगस्त को उड़ान भरने के लिए 'पूरे रनवे' का इस्तेमाल करने में पायलट की असफलता की वजह से एक 'खतरनाक' स्थिति उत्पन्न हो गई थी. उन्होंने बताया कि विमान के कमांडर को ड्यूटी से हटा दिया गया है.

जब यह घटना घटी थी तब विमान में 231 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे.

जेट एयरवेज ने कहा, ‘‘घटना में विमान या संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और ना ही चालक दल के सदस्य या किसी यात्री को किसी तरह की चोट पहुंची थी.’ इस ‘‘गंभीर’’ घटना पर संज्ञान लेते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में एक विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com