लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी का बयान- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री तौर पर देखना चाहूंगा

पाकिस्तान और चीन के साथ विवादों को गिनाते हुए सुधींन्द्र कुलकर्णी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी समस्याओं का समाधान करने में ‘‘विफल’’ साबित हुए हैं.

लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी का बयान- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री तौर पर देखना चाहूंगा

सुधीन्द्र कुलकर्णी लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आडवाणी के सहयोगी रहे हैं सुधीन्द्र कुलकर्णी
  • पहले भी कर चुके हैं मोदी का विरोध
  • कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ दे चुके हैं बयान
नई दिल्ली:

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी रहे  सुधीन्द्र कुलकर्णी  ने कहा कि भारत को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो कश्मीर मुद्दे जैसी ‘‘बड़ी समस्याओं’’ का समाधान कर सके और इसलिए भविष्य में वह कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहेंगे.  पाकिस्तान और चीन के साथ विवादों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी समस्याओं का समाधान करने में ‘‘विफल’’ साबित हुए हैं. मुंबई में एक पैनल चर्चा में कुलकर्णी ने राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह 'अच्छे दिल वाले नेता हैं.'

मोदी ‘तानाशाह’ हैं और राजनाथ ‘चालाक लोमड़ी’ : सुधीन्द्र

आपको बता दें कि सुधीन्द्र कुलकर्णी पहले भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देते रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2014 के पहले जिस समय नरेंद्र मोदी का नाम पीएम पद के लिये घोषित करने की कवायद चल रही थी उस समय भी  सुधीन्द्र कुलकर्णी ने ट्वीटर पर मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘सामाजिक रूप से ध्रुवीकरण करने वाले नेता ने अपनी खुद की पार्टी का ध्रुवीकरण कर दिया है. क्या वह केन्द्र में सुचारू, स्थिर और प्रभावी सरकार दे सकेंगे. गंभीरता से सोचिए.’’

वीडियो : मैं निर्दोष हूं- सुधीन्द्र कुलकर्णी​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com