Lockdown: कैन्टर में लुधियाना से बिहार ले जाए जा रहे थे 76 लोग, गुरुग्राम पुलिस ने धरदबोचा

Lockdown: चालक ने प्रत्येक सवारी से दो हजार रुपये लिए थे, रास्ते में दबाव बनाकर प्रति सवारी एक-एक हजार रुपये और लिए थे

Lockdown: कैन्टर में लुधियाना से बिहार ले जाए जा रहे थे 76 लोग, गुरुग्राम पुलिस ने धरदबोचा

गुरुग्राम में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली:

Lockdown: एक कैन्टर में 76 लोगों को भरकर लुधियाना से उत्तर-प्रदेश और बिहार ले जाया जा रहा था. इस मामले में तीन आरोपियों को गुरुग्राम के थाना फरुखनगर की पुलिस टीम ने पकड़ लिया. आरोपियों ने लुधियाना से उत्तरप्रदेश ले जाने के लिए प्रत्येक सवारी से 2 हजार रुपए लिए थे. रास्ते में सवारियों पर दबाव बनाकर उन्होंने प्रति सवारी एक-एक हजार रुपये और लिए थे.

लॉकडाउन के नियमों की उल्लघंन करने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुधवार की रात में गुरुग्राम पुलिस टीम गुरुग्राम व झज्जर सीमा पर लगे नाका पर तैनात थी. इसी दौरान पुलिस को लुधियाना से बिहार के लिए लोगों को एक कैन्टर में भरकर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई. कुछ समय बाद कुण्डली बार्डर की तरफ से एक कैन्टर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने लाईट दिखाकर रोकने का इशारा किया. इस पर कैन्टर चालक ने वाहन को नाके से करीब 50-60 मीटर पहले ही रोक दिया और चालक व उसके दो साथी कैन्टर से उतरकर भाग गए. 

पुलिस ने कैन्टर को चैक किया तो जिसमें 60-70 व्यक्ति, महिलाएं व बच्चे बैठे हुए थे. कैन्टर में सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कैन्टर चालक गुरूचरण सिंह और उसके साथी गुरूसेवक सिंह व हरविन्द्र सिंह ने इन सभी से जीवननगर लुधियाना पंजाब से गोरखपुर व महाराजगंज, उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए पैसे लिए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कैन्टर चालक व उसके साथियों पर कोरोना जैसे वायरस को फैलाने व आम लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने, सरकार के आदेशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया गया है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत