देश के इस राज्य में बढ़ेगा लॉकडाउन, राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला...

तेलंगाना (Telangana) की केसीआर (KCR) सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को तीन की जगह 7 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

देश के इस राज्य में बढ़ेगा लॉकडाउन, राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला...

तेलंगाना (Telangana) की केसीआर (KCR) सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 7 मई तक के लिए बढ़ाया.

नई दिल्ली:

देश कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार पार कर गई है और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की थी. इस बीच तेलंगाना (Telangana) की केसीआर (KCR) सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को तीन की जगह 7 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. तेलंगाना मंत्रिमंडल ने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. कैबिनेट पांच मई को स्थिति का जायजा लेगी और इसका बाद आगे का फैसला किया जाएगा. '

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बताया कि, तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 858 है और अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 186 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.' 

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि प्रवासी मजदूरों को 1500 रुपये दिए जाएंगे, जिसका परिवार तेलंगाना में रह रहा है. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मंत्रिमंडल ने यह भी फैसला लिया है कि पुलिसकर्मियों के कुल वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है, जो अपने जीवन की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं.