बीजेपी मुख्यालय में बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों को मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री.
बीजेपी ने दावा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी अब से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएगी. केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी दावा किया कि इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज अपने शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में पार्टी ने अपनी तैयारियों एवं संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा की. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया.
भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित 'मुख्यमंत्री परिषद' के कुछ दृश्य। pic.twitter.com/By2MlsoKaF
— BJP (@BJP4India) August 28, 2018
2019 में लोकसभा चुनाव माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और भाजपा को 2014 से ज्यादा बहुमत प्राप्त होगा : डॉ @drramansingh
— BJP (@BJP4India) August 28, 2018
रमन सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान पूरे देश में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जनता से मिले सम्मान के लिए जनता को धन्यवाद दिया गया. उन्होंने कहा कि पिछली बैठक से अब तक हमने नए साथी जोड़े और इस दौरान त्रिपुरा एवं नगालैंड में सरकार बनाई. कर्नाटक में हम सबसे बड़ी पार्टी बने, सरकार बनाने के आंकड़े से कुछ सीटें ही कम रहे, जबकि हमारा वोट शेयर बढ़ा. बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी के संबंध में हमारी पार्टी का स्पष्ट मत है कि विदेशी अवैध घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
BJP National President Shri @AmitShah inaugurates Chief Minister’s Council, a meeting with BJP's CMs and Deputy CMs at BJP HQ. pic.twitter.com/6JBvLLH5pG
— BJP (@BJP4India) August 28, 2018
VIDEO : क्या ढलान पर है बीजेपी?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में गरीब कल्याण का बड़ा संकल्प लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव और तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में अब से अधिक बहुमत से सरकार बनाने का संकल्प किया गया. बैठक में नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी चर्चा हुई जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश में प्रताड़ित अल्पसंख्यक के भारत आने पर उन्हें स्थान दिए जाने की बात कही गई है.
(इनपुट : भाषा)
Advertisement
Advertisement